1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. जानिए रात में पैरों के नीचे घी लगाने के फायदे

जानिए रात में पैरों के नीचे घी लगाने के फायदे

रात को सोने से पहले पैरों के तलवों पर घी की मालिश करना काफी फायदेमंद माना जाता है.

By प्रीति कुमारी 
Updated Date

आयुर्वेद में घी को काफी फायदेमंद माना गया है घी का सेवन सेहत के लिए काफी अच्छा माना जाता है घी का सेवन करने से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है आयुर्वेद में घी को औषधिय गुणों का भंडार माना जाता है आपको बता दें कि रात को सोने से पहले पैरों के तलवों पर घी की मालिश करना काफी फायदेमंद माना जाता है

पढ़ें :- Side effects dental braces: डेंटल ब्रिसेस लगवाने के होते हैं ये साइड इफेक्ट

सर्दियों के मौसम में ज्यादातर लोगों के जोड़ों में दर्द रहता है और रातों की नींद हराम हो जाती है। लेकि‍न घी एक ऐसी चीज है जो आपको बढ़िया तरीके से नींद लेने में मदद कर सकता है। घी हर घर की रसोई में उपलब्ध होता है। इसे अपने खाने में शामिल करने से डायजेशन और पोषक तत्वों को एब्जॉर्ब करने में भी मदद मिलती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे अपने पैरों के तलवों में लगाने से सुबह खुलकर टॉयलेट करने में भी मदद मिलती है।

रोज रात को अगर आप पैर धोकर तलवे पर देसी घी को लगाएं तो आपको कई तरह से आराम मिल सकता है लेकिन इसके लिए आपको इसे लगाने का तरीका सीखना होगा सबसे पहले आप एक कटोरी में थोड़ा देसी घी लें और अपनी उंगली की मदद से इसे पैरों पर लगा कर मालिश करें इसे तब तक करें जब तक आपका पैर गर्म महसूस न हो जाए आप दूसरे पैर पर भी इसे दोहराएं आपको गहरी नींद आएगी

घी को तलवे पर लगाने के फायदे

– आईबीएस और पुरानी कब्ज की दिक्कत महसूस करने वाले लोग या जिनका नियमित रूप पेट साफ नहीं हो पाता है उन्‍हें पैर पर घी लगाने से आराम मिलता है

पढ़ें :- Side effects of refined oil: अगर खाना पकाने में करती हैं रिफाइंड ऑयल का इस्तेमाल, तो जान ले इसके सेवन से होने वाले ये नुकसान

– जो लोग रोजाना एंटासिड का सेवन करते हैं, उनकी समस्‍या भी दूर होती है

– जोड़ों का दर्द कम होता है

– खर्राटों की समस्या दूर होती है

– रात को गहरी नींद आती है

– जो लोग बार-बार अपच की समस्या का सामना करते हैं, उनकी समस्‍या दूर होती है

पढ़ें :- Benefits of papaya leaves juice: पपीता ही नहीं इसके पत्तों में भी छिपा होता है सेहत का खजाना, डेगूं समेत तमाम बीमारियों से देता है छुटकारा

– पाचन में आने वाली दिक्कत दूर होती है

– वात्त दोष कम होता है और इससे ब्‍लोटिंग की समस्‍या नहीं होती है

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...