1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. आलू पराठा बनाने की रेस्पी जाने पूरी प्रोसेस

आलू पराठा बनाने की रेस्पी जाने पूरी प्रोसेस

अक्सर हम सुनते आते हैं कि हमें सुबह के ब्रेकफास्ट में हमें अक्सर हेल्दी नाश्ता लेना चाहिए। इ लिए आह हम आप के लिए लेकर आए है एक बेहतरीन रेस्पी जिसमें काफी मात्रा में पोषण पाया जाता है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

अक्सर हम सुनते आते हैं कि हमें सुबह के ब्रेकफास्ट में हमें अक्सर हेल्दी नाश्ता लेना चाहिए। इ लिए आह हम आप के लिए लेकर आए है एक बेहतरीन रेस्पी जिसमें काफी मात्रा में पोषण पाया जाता है।

पढ़ें :- Pyaaz Ki Kachori: जयपुर की मशहूर प्याज की कचौड़ी खाने बेहद पसंद, तो ऐसे घर में करें ट्राय

आलू पराठा बच्चों से लेकर बड़ों तक में काफी पसंद किया जाता है। आलू पराठा वैसे भी बच्चों को काफी पसंद किया जाता है।

सामग्री

आलू

प्याज

पढ़ें :- Egg Lababdar Recipe: सर्दियों के मौसम में एक बार घर पर जरूर ट्राई करें अंडा लबाबदार

मिर्च

अजवाइन

मोजरेला चीज

स्वादानुसार नमक

बनाने की विधि

पढ़ें :- Panjiri Laddu Recipe: सर्दियों के मौसम ऐसे बनाए पंजीरी के लड्डू, गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए बेहद फायदेमंद

सबसे पहले हम थोड़ा सा मैदा और आटे को मिक्स करके अच्छे से मोहन करेंगे इसके बाद आलू को कद्दू कस कर लेंगे पनीर में प्याज में अजवाइन और स्वादानुसार नमक डालकर एक किनारे रखते हैं उसके बाद गूथे हुए आटे को लोई बना लें और तैयार बैठकों से भरकर अच्छे से बेल ले पराठे को आप तवे पर रख दे और इस को अच्छे से सीखे अगर आपके पास मोजेरिला चीज है तो आप उसको भी बैटर के साथ मिक्स कर सकते हैं|

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...