मुंबई। अपनी पिछली फिल्मों में बेहतरीन परफॉर्मेंस दे चुकी बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की अगली फिल्म ‘पंगा’ पूरी तरह तैयार हो चुकी है और फिल्म का डायरेक्शन अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया है। कंगना के फैन्स को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार हैं वहीं अब फिल्म के ट्रेलर की रिलीज़ डेट सामने आ गई है।
कंगना ने हाल ही में अपने फैन्स से इंस्टाग्राम पर एक सेशन में बातचीत की थी, जिसमें ‘पंगा’ के ट्रेलर के रिलीज होने के बारे में पूछा गया। इसका जवाब देते हुए कंगना ने फैन्स को बताया कि इस ट्रेलर को 23 दिसंबर 2019 को रिलीज किया जाएगा।
बात करें फिल्म की तो कंगना एक कबड्डी प्लेयर की भूमिका में नजर आएंगी। कंगना के अलावा फिल्म में रिचा चड्ढा, नीना गुप्ता और जस्सी गिल प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘पंगा’ अगले साल 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।