गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है। हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने बुधवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस से इस्तीफा देने के साथ ही उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके साथ ही भाजपा सरकार (BJP government) की कई नीतियों की जमकर तारीफ की थी।
नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है। हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने बुधवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस से इस्तीफा देने के साथ ही उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके साथ ही भाजपा सरकार (BJP government) की कई नीतियों की जमकर तारीफ की थी। इस्तीफे के पत्र में उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि, अनुच्छेद 370, सीएए—एनआरसी, जीएसटी, जैसे कई मुद्दों की भी बात की।
इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रहीं थीं कि हार्दिक पटेल (Hardik Patel) जल्द ही भाजपा का दामन थान लेंगे। हालांकि, कुछ राजनीतिज्ञ विशेषज्ञ उन्हें आम आदमी पार्टी में जाने की बात कह रहे हैं। वहीं, अब हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने इस पर खुद ही जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि वो भाजपा (BJP) में शामिल नहीं हुए हैं और न ही इस पर कोई फैसला लिए हैं।
इसके साथ ही उन्होंने अहमदाबाद में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, गुजरात में फिर चाहे वो पाटीदार हों या फिर किसी और समुदाय के लोग हों, कांग्रेस (Congress) में वो मुश्किलों का सामना ही करेंगे। कांग्रेस में रहते हुए बड़े नेता आपको बदनाम करने की कोशिश करते हैं और यही उनकी रणनीति है। गौरतलब है कि, बुधवार को हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने एक पत्र लिखकर कांग्रेस से इस्तीफा देने का ऐलान किया था।