महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है लोक आस्था का पर्व का आज दूसरान दिन है और यह चार दिन चलेगा। पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन शाम में सूर्य अर्घ्य से चौथे दिन सुबह अर्घ्य पर समापन होता है।
महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है लोक आस्था का पर्व का आज दूसरान दिन है और यह चार दिन चलेगा। पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन शाम में सूर्य अर्घ्य से चौथे दिन सुबह अर्घ्य पर समापन होता है। छठ पूजा में प्रसाद और अलग-अलग फलों को चढ़ाने की मान्यता है। तो आज हम आप को बताएंगे कौन-कौन से प्रसाद चढ़ाए जाते हैं।
ठेकुआ
छठ पूजा में कई प्रसाद चढ़ाए जाते हैं लेकिन उसमें सबसे मुख्य ठेकुए का प्रसाद होता है। इसको आटा से बनाय जाता है।
केला
केला छठी मईया को बहुत पसंद है. माना जाता है कि केला भगवान विष्णु का भी प्रिय फल है।
डाभ नींबू
डाभ नींबू सामान्य नींबू से बड़ा होता है. इसका स्वाद खट्टा–मीठा होता है. इसका आकार बहुत बड़ा होता है।
नारियल
गन्ना
सुथनी
सुथनी मिट्टी से निकलता है, इसलिए इसे शुद्ध माना जाता है. सुथनी का इस्तेमाल छठ पूजा में होता है।