1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. जानिए कब होगी Apple iPhone 13 सीरीज लॉन्च, साथ ही जाने कितनी होगी कीमत और फीचर

जानिए कब होगी Apple iPhone 13 सीरीज लॉन्च, साथ ही जाने कितनी होगी कीमत और फीचर

नई iPhone 13 सीरीज के लॉन्च होने की उम्मीद है।  कंपनी हर साल सितंबर में अपनी सीरीज लेकर आती है। इस सीरीज के तहत कंपनी iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max लॉन्च कर सकती है। वहीं लॉन्च से पहले iPhone 13 की कीमत और कुछ फीचर्स सामने आए हैं, आइए डालते हैं इन पर एक नजर। 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: हर साल की तरह इस साल भी iPhone के शौकीन लोगों को इसकी नई सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। कोरोना वायरस महामारी के चलते पिछले साल ऐपल ने अपनी आईफोन सीरीज को थोड़ा देरी से लॉन्च किया था। वहीं इस साल तय समय में नई iPhone 13 सीरीज के लॉन्च होने की उम्मीद है।  कंपनी हर साल सितंबर में अपनी सीरीज लेकर आती है। इस सीरीज के तहत कंपनी iPhone 13, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max लॉन्च कर सकती है। वहीं लॉन्च से पहले iPhone 13 की कीमत और कुछ फीचर्स सामने आए हैं, आइए डालते हैं इन पर एक नजर।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024: गूगल ने डूडल के साथ लोकसभा चुनाव 2024 का मनाया जश्न, यूजर्स को दिया खास संदेश

इतनी हो सकती है कीमत

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक iPhone 13 सीरीज को इस साल 24 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। ये स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में इसके बेस मॉडल की कीमत 1,19,000 रुपये हो सकती है. वहीं इसके टॉप मॉडल की प्राइस 1,49,990 रुपये तक तय की जा सकती है।

ये हो सकते हैं स्पेसिफिकेशंस

Apple के ये आईफोन्स iOS 15, A15 bionic पर काम करेंगे। इनमें इमेज प्रोसेसिंग के लिए लिक्विड क्रिस्टल पॉलीमर सर्किट बोर्ड के अलावा नाइट मोड कैमरा दिया जा सकता है। इनमें नया Qualcomm X60 मॉडल और WiFi 6E सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले दी जा सकती है। इनमें 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलने की संभावना है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...