बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार और मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हाजी रिजवान का एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमे वह भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील करते उनकी बात सामने आई है।
मुरादाबाद। बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार और मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हाजी रिजवान का एक ऑडियो क्लिप वायरल हो रहा है जिसमे वह भारतीय जनता पार्टी(BJP) को वोट देने की अपील करते उनकी बात सामने आई है। टिकट कटने से नाराज होकर सपा छोड़कर हाल ही में बीएसपी में आए रिजवान ने संभल के सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के पोते जियाउर्रहमान को हराने की अपील की है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बसपा(BSP) नेता ने वायरल ऑडियो की पुष्टि करते हुए कहा कि यह सच है कि उन्होंने सपा उम्मीदवार को हराने के लिए बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने की अपील की है। बसपा उम्मीदवार ने कहा, ”मैंने कुछ भी गलत नहीं कहा है।
मुझे और क्या कहना चाहिए? हमने डॉ. बर्क का पांच बार समर्थन किया, लेकिन इस बार बात अलग है।” एक दशक से अधिक समय से सपा में रहे रिजवान ने कहा, ”इस बार टिकट रामगोपाल यादव(Ram Gopal Yadav) ने बांटा। मैं नहीं जानता कि उनकी रणनीति क्या है। मेरे मतदाता मेरे साथ हैं, मैं उनका धन्यवाद करता हूं।