1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. ‘जबान काट लेंगे’ जानें किस राज्य के सीएम ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को दी चेतावनी

‘जबान काट लेंगे’ जानें किस राज्य के सीएम ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को दी चेतावनी

'जबान काट लेंगे' ऐसी बात तेलंगना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने राज्य के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय को चेतावनी देते हुए कही है। दरअसल राज्य के किसानों से धान की फसल खरीदने के वादे को धोखा बताते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव रविवार को काफी गुस्से में नजर आये।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

हैदराबाद। ‘जबान काट लेंगे’ ऐसी बात तेलंगना के मुख्यमंत्री(Chief Minister) चंद्रशेखर राव ने राज्य के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय को चेतावनी देते हुए कही है। दरअसल राज्य के किसानों से धान की फसल खरीदने के वादे को धोखा बताते हुए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव रविवार को काफी गुस्से में नजर आये। इस दौरान बीजेपी(BJP) नेताओं को चेतावनी भरे लहजे में यह तक कह दिया कि वे ओछी बातें करने से परहेज करें नहीं तो उनकी जबान काट देंगे। केसीआर(KCR) ने कहा कि केंद्र सरकार यह साफ कर चुकी है कि वह धान की फसल नहीं खरीदने जा रही और कृषि मंत्री ने भी किसानों से दूसरी फसल का विकल्प चुनने को कहा है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : यूपी में 5 बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान, बंगाल में 78% वोटिंग, जानें- कहां कितना हुआ मतदान

उन्होंने कहा, ‘मैं सीधे संबंधित केंद्रीय मंत्री से मिला और उनसे किसानों से खरीदे हुए उबले चावल(RICE) लेने को कहा। उन्होंने कहा कि वह निर्णय लेकर मुझे बताएंगे, लेकिन अभी तक मुझे कोई जवाब नहीं मिला। तेलंगाना राज्य में पहले से ही पिछले साल से लगभग 5 लाख टन धान पड़ा है। केंद्र इसे नहीं खरीद रहा है।’केसीआर ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर हमलावर रुख अपनाते हुए कहा, ‘केंद्र कह रहा है कि वह धान की फसल नहीं खरीदेगा और राज्य(STATE) में बीजेपी कह रही है कि वह खरीदेगी। ओछी बातों से बचें। अगर हमारे बारे में अनर्गल बोला तो हम आपकी (राज्य के बीजेपी नेताओं की) जबान काट देंगे।’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...