1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. पहचाने कौन हैं ये बूढ़े दिख रहे खिलाड़ी, वायरल हो रहा बारबाडोस रॉयल्स का मजेदार ट्वीट

पहचाने कौन हैं ये बूढ़े दिख रहे खिलाड़ी, वायरल हो रहा बारबाडोस रॉयल्स का मजेदार ट्वीट

बीतें शुक्रवार कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) की फ्रेंचाइजी बारबाडोस रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इन दोनों क्रिकेटर्स के ‘लंबे’ करियर को लेकर एक मजेदार पोस्ट किया।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। बीतें शुक्रवार कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) की फ्रेंचाइजी बारबाडोस रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इन दोनों क्रिकेटर्स के ‘लंबे’ करियर को लेकर एक मजेदार पोस्ट किया। पोस्ट में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की तस्वीरें पोस्ट की गई जिन्हें साल 2053 की बताई गई। 2053 में एंडरसन 70 साल के और ब्रॉड 66 साल के होंगे। फ्रेंचाइजी का ये ट्वीट और इन दोनों खिलाड़ियों की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

पढ़ें :- IND vs AUS 3rd T20 Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया, मुकेश की जगह आवेश को मौका

बता दें कि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। अब दोनों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम में वापसी की है। वापसी करते ही एंडरसन ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 16 ओवर में 4 विकेट लिए। वहीं ब्रॉड ने 13 ओवर में 45 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...