1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. जानें क्यों कप्तान विराट कोहली की यह तस्वीर हो रही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

जानें क्यों कप्तान विराट कोहली की यह तस्वीर हो रही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन के क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। कल खेले गये पहले दिन की भारतीय कप्तान विराट कोहली की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। विराट जैसे ही बल्लेबाजी के लिए आए, दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने उन्हें बाहर जाती हुई गेंदें फेंककर अपने जाल में फंसाने की खूब कोशिश की, लेकिन विराट ने जैसे ठान रखा था कि वह इस बार अपना विकेट दक्षिण अफ्रीका को गिफ्ट करके नहीं जाएंगे।

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका(IND VS SA) के बीच केपटाउन के क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। कल खेले गये पहले दिन की भारतीय कप्तान विराट कोहली की एक फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। विराट जैसे ही बल्लेबाजी के लिए आए, दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने उन्हें बाहर जाती हुई गेंदें फेंककर अपने जाल में फंसाने की खूब कोशिश की, लेकिन विराट ने जैसे ठान रखा था कि वह इस बार अपना विकेट दक्षिण अफ्रीका को गिफ्ट करके नहीं जाएंगे।

पढ़ें :- Yash Dayal: क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ यौन शोषण के मामले में FIR दर्ज, गेंदबाज की जल्द हो सकती है गिरफ्तारी!

विराट की तस्वीरें सोशल मीडिया(Social Media) पर खूब वायरल हो रही है, इसमें फ्रेम में पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम और विराट अकेले नजर आ रहे हैं। बता दें कि विराट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन टीम इंडिया एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही। पूरी भारतीय टीम महज 223 रनों पर सिमट गई, इस दौरान किंग कोहली एक छोर पर चट्टान की तरह खड़े रहे और दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों का डटकर सामना किया।

पढ़ें :- Wiaan Mulder ने जानबूझकर नहीं तोड़ा ब्रायन लारा के 400 रनों का महारिकॉर्ड! अफ्रीकी कप्तान के फैसले ने सबको चौंकाया

 

पिछले कुछ समय से अपनी फॉर्म को लेकर आलोचनाओं(Critics) का सामना कर रहे विराट ने 79 रनों की पारी खेली। दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने एक विकेट पर 17 रन बना लिए थे। भारत की ओर से विराट के अलावा और कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया। दूसरे बेस्ट स्कोरर भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा रहे, जिन्होंने 43 रनों का योगदान दिया। अजिंक्य रहाणे ने एक बार फिर निराश किया और महज 9 रन बनाकर आउट हुए।

पढ़ें :- ICC New CEO: संजोग गुप्ता बनें आईसीसी के नए सीईओ; जियोस्टार में निभा रहे थे अहम जिम्मेदारी

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...