1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3.  Korean Egg Roll बनाने की बेहतरीन रेस्पी, जानें क्या है वीधि

 Korean Egg Roll बनाने की बेहतरीन रेस्पी, जानें क्या है वीधि

जैसा कि हम लोग जानतें है कि अंडा में काफी मात्रा में प्रोटिन पाया जाता है। लोग नाश्ते में अक्सर इसका सेवन करते हैं। लेकिन आज हम आप को बताएंगे अंड़ा का बेहतरीन रेस्पी के बारे में जो लोगों द्वारा काफी पंसद किया जाएगा।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Korean Egg Roll Recipe In Hindi: जैसा कि हम लोग जानतें है कि अंडा में काफी मात्रा में प्रोटिन पाया जाता है। लोग नाश्ते में अक्सर इसका सेवन करते हैं। लेकिन आज हम आप को बताएंगे अंड़ा का बेहतरीन रेस्पी के बारे में जो लोगों द्वारा काफी पंसद किया जाएगा।

पढ़ें :- Navratri Special: अष्टमी के दिन मां गौरी को लगाएं उनका प्रिय भोग नारियल का लड्डू

लेकिन क्या कभी आपने कोरियन एग रोल का स्वाद चखा है? कोरियन एग रोल बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं।

कोरियन एग रोल बनाने की सामग्री-

  • अंडे 4
  • काली मिर्च 1 टी स्पून
  • नमक 1 टी स्पून
  • अनियन 1 स्प्रिंग
  • गाजर

कोरियन एग रोल बनाने की रेसिपी- (Korean Egg Roll Recipe)

  • सबसे पहले एक बाउल में अंडे तोड़कर फेंट लें।
  • फिर आप इसमें सभी सब्जियां मिला लें
  • फिर आप एक नॉन स्टिक पैन गर्म करने के लिए रख दें।
  • इसके बाद आप इसमें अंडे के मिक्चर की एक पतली लेयर डालें।
  • फिर जब ये पकने लगे, तो आप इसमें थोड़ा सा चीज डालें।
  • इसके बाद आप अंडे को पैन के कॉर्नर में रोल कर लें।
  • फिर आप दोबारा से अंडे के मिक्चर की एक पतली सी लेयर डालें।
  • फिर उसको अच्छे से फ्राई करों।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...