1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. KRK ने शाहरुख को दी नसीहत, पठान भारत में रिलीज होनी है पाकिस्तान और अफगानिस्तान में नहीं, बोले- पब्लिक से पंगा…

KRK ने शाहरुख को दी नसीहत, पठान भारत में रिलीज होनी है पाकिस्तान और अफगानिस्तान में नहीं, बोले- पब्लिक से पंगा…

फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान उर्फ केआरके ने शाहरुख खान और उनकी अपकमिंग फिल्म 'पठान' को निशाने पर लिया है, जो अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अपने ट्वीट में केआरके ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान का भी जिक्र किया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान उर्फ केआरके ने शाहरुख खान और उनकी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को निशाने पर लिया है, जो अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अपने ट्वीट में केआरके ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान का भी जिक्र किया है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, अरुण गोविल-राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर

केआरके बॉलीवुड की खान तिकड़ी को घेरने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं। वह सलमान, शाहरुख और आमिर पर खुलकर अपनी भड़ास निकालते हैं। हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान को नसीहत देने का काम किया है। इस ट्वीट में केआरके ने कहा है कि शाहरुख को अपनी फिल्म का नाम बदल लेना चाहिए। केआरके ने लिखा, ‘बॉलीवुड के खान्स को पब्लिक से जबरदस्ती का पंगा लेना बंद कर देना चाहिए।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘शाहरुख खान फिल्म पठान बना रहे हैं। उन्हें अपनी फिल्म का नाम पठान नहीं रखना चाहिए। पठान भारत में रिलीज हो रही है पाकिस्तान और अफगानिस्तान में नहीं।’

पढ़ें :- हाथरस के भाजपा सांसद का हार्ट अटैक से हुआ निधन, 7 मई को होनी है वोटिंग

केआरके ने कहा कि युवाओं के पास नौकरी नहीं है। सभी धंधे बुरी तरह ठप हो गए हैं। इसलिए जनता के पास पहले की तरह पैसा नहीं है, जब लोग हर फिल्म देख रहे थे। अब लोग अपनी मेहनत की कमाई को एक अच्छी फिल्म देखने के लिए ही खर्च कर सकते हैं। बॉलीवुड वालों को प्रोजेक्ट बनाना बंद कर देना चाहिए।

 

पढ़ें :- मध्य प्रदेश विकास तभी आया जब कांग्रेस गई और भाजपा आई : पीएम मोदी

‘पठान’ का हो चुका है बायकॉट
बीते दिनों आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के बाद शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ भी अचानक ट्विटर पर ट्रेंड करने लगी थी। कई लोगों ने फिल्म का बायकॉट किया, जिसके बाद ट्विटर पर ‘पठान बायकॉट’ ट्रेंड होने लगा। लोगों ने दीपिका पादुकोण की जेएनयू वाली तस्वीर शेयर कर ‘पठान’ का बायकॉट करने की बात कही थी। एक यूजर ने दीपिका पादुकोण की तस्वीर शेयर करते लिखा था, ‘कभी नहीं भूलेंगे।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं सभी हिंदूओं से पठान को बायकॉट करने का अनुरोध करता हूं।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने ‘पठान’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘अगली।’

कब आ रही है फिल्म?
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में शाहरुख और दीपिका के अलावा जॉन अब्राहम भी दिखाई देंगे। इसके अलावा, शाहरुख की दो और बड़ी फिल्में साल 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देंगी, जिसमें ‘जवान’ है जो 2023 में 2 जून को रिलीज होगी। इसके बाद राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही ‘डंकी’ है। यह फिल्म भी अगले साल 23 दिसंबर को रिलीज होगी।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...