बी-टाउन कपल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों चर्चाओं में हैं। आपको बता दें कि यह कपल आज शादी करने जा रहा है और शादी के बीच इस कपल के घरवालों के फोटोज सामने आ रहे हैं। वहीं सामने आने वाली रिपोर्ट्स की माने तो ये स्वीट कपल आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
मुंबई: बी-टाउन कपल आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों चर्चाओं में हैं। आपको बता दें कि यह कपल आज शादी करने जा रहा है और शादी के बीच इस कपल के घरवालों के फोटोज सामने आ रहे हैं। वहीं सामने आने वाली रिपोर्ट्स की माने तो ये स्वीट कपल आज शादी के बंधन में बंध जाएंगे।
वहीं इन सभी के बीच खुद को क्रिटिक किंग और ट्रेड एनालिस्ट लिखने वाले कमाल आर खान (Kamaal R. Khan) उर्फ केआरके (KRK) ने भी एक ट्वीट किया है जो चर्चाओं में है। दरअसल आज उन्होंने अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) पर निशाना साधा है।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Nima Paul- Kili Paul Video: पठान देख किली पॉल पर चढ़ा शाहरुख का बुखार, वीडियो शेयर कर बोले - रेट दिस
आपको बता दें कि सिद्धार्थ ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ (Student Of The Year) में डेब्यू के बाद आलिया भट्ट को डेट कर रहे थे और रणबीर के चलते दोनों अलग हो गए। ऐसे में KRK ने आलिया की शादी में सिद्धार्थ को टारगेट किया है। उन्होंने एक ट्वीट किया है और इस ट्वीट में वह लिखते हैं, “एक बार सिद्धार्थ मल्होत्रा आलिया भट्ट के लिए मुझसे लड़ाई की थी। और अब आलिया ने उन्हें अपनी शादी में आमंत्रित नहीं किया है। औकात पता चल गई ना बेटा। धोबी का कुत्ता ना घर का ना घाट का।”
View this post on Instagram
पढ़ें :- 31 जनवरी 2023 राशिफल: मेष राशि के जातकों को होगा अच्छा मुनाफा, जाने अपनी राशि का हाल
आप सभी को बता दें कि केआरके शायद उस लड़ाई का जिक्र किया है जब आलिया भट्ट को सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक मैगजीन कवर के लिए बिकनी फोटोशूट के लिए ट्रोल किया था। दरअसल केआरके ने ट्वीट किया था, “आलिया बिकनी में बहुत बच्ची दिखती हैं लेकिन फिर भी कुछ लोग उन्हें इसे पहनने के लिए मजबूर करते रहते हैं।” उसके बाद सिद्धार्थ को केआरके की यह टिप्पणी रास नहीं आई और उन्होंने केआरके को जमकर लताड़ा था।