नई दिल्ली: सबसे ज्यादा टीआरपी सबसे ज्यादा कॉन्ट्रोवर्सी और सबसे ज्यादा विवाद मे रहने वाला शो है बिग बॉस। दरअसल, बिग बॉस का 14वां सीजन शुरू हो चुका है। शनिवार को बिग बॉस का धमाकेदार प्रीमियर हुआ था
इस दौरान जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस और कंटेस्टेंट्स के बीच थोड़ी नोकझोंक देखने को मिली। हालांकि, इस बार शो की टीआरपी पर काफी असर पड़ा। लोगों ने ट्विटर पर ‘बायकॉट बिग बॉस’ का ट्रेंड भी चलाया।
अब इस पर बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान का रिएक्शन आया है। दरअसल, हाल ही में कमाल आर खान ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
People have created history by boycotting #BiggBoss14! Opening episode of the show got lowest TRP of any show till date. Congratulations ppl.
— KRK (@kamaalrkhan) October 4, 2020
पढ़ें :- BIG BOSS 14: राखी सावंत ने रो रो कर किया प्यार का इजहार, कहा-ये प्यार मै जाने नहीं दे सकती
कमाल आर खान (Kamaal R Khan Twitter) ने ट्वीट करते हुए कहा, “लोगों ने बिग बॉस 14 को बायकॉट करके इतिहास रच दिया है। शो के ओपनिंग एपिसोड को अब तक की सबसे कम टीआरपी मिली है। बधाई हो। ” कमाल आर खान का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।