लखीमपुर खीरी में गुरुवार को जीआरपी सिपाही ने एक यात्री को गोली मार दी। गोली लगने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजन समेत अन्य लोग मौके पर पहुंच गए, जहां उन्होंने आरोपी सिपाही पर कार्रवाई की मांग की। इस घटना के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस की तरफ से कहा गया है कि छीना झपटी के दौरान ये वारदात हुई है।
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में गुरुवार को जीआरपी सिपाही ने एक यात्री को गोली मार दी। गोली लगने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिजन समेत अन्य लोग मौके पर पहुंच गए, जहां उन्होंने आरोपी सिपाही पर कार्रवाई की मांग की। इस घटना के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस की तरफ से कहा गया है कि छीना झपटी के दौरान ये वारदात हुई है।
मीडिया रिपोर्ट की माने मो मामला सिंगाही थाना क्षेत्र के चितिहा गांव का है। यहां का रहने वाला मुन्नालाल तिवारी मैलानी से बहराइच जा रही ट्रेन से अपने घर लौट रहा था। ट्रेन जब दुधवा से आगे बढ़ी तो तिकुनिया थाना क्षेत्र में जीआरपी सिपाही अमित सिंह से किसी बात को लेकर मुन्नालाल की कहासुनी हो गई।
मैलानी पैसेंजर ट्रेन में हुई घटना के संबंध में संक्षिप्त विवरण।@Uppolice @upgrp_hq pic.twitter.com/6SBk8Z1Kko
— SP GRP LUCKNOW (@spgrplucknow) December 22, 2022
विवाद बढ़ने पर सिपाही अमित ने गुस्से में आकर मुन्नालाल पर फायर झोंक दी। गोली मुन्नालाल के पैर में लगी। वह वहीं गिरकर तड़पने लगा। बताया जा रहा है कि घटना के बाद सिपाही ने मुन्नालाल को नीचे फेंक दिया। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को निघासन, सीएचसी पहुंचाया।
यहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर परिजन रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कहासुनी के बाद मुन्नालाल उससे लिपट गया और सरकारी पिस्टल छीनने की कोशिश की। इस पर बचाव के लिए उसने फायरिंग की थी।