1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lakhimpur Kheri Violence: अखिलेश यादव का ऐलान, सपा की सरकार बनी तो देंगे दो-दो करोड़ की मदद और नौकरी

Lakhimpur Kheri Violence: अखिलेश यादव का ऐलान, सपा की सरकार बनी तो देंगे दो-दो करोड़ की मदद और नौकरी

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ित परिवारों से सपा (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मिलने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान किया। अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में सपा (SP) की सरकार बनी तो पीड़ित परिवारों को दो—दो करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ित परिवारों से सपा (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मिलने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान किया। अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में सपा (SP) की सरकार बनी तो पीड़ित परिवारों को दो—दो करोड़ रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी।

पढ़ें :- राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण शरण सिंह की अर्जी पर फैसला सुरक्षित रखा, सुनवाई 26 अप्रैल को

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा (SP) की सरकार बनने पर पीड़ित परिवारों कीक पूरी मदद की जाएगी। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पलिया के किसान लवप्रीत और निघासन के पत्रकार रमन के परिजनों से ​मुलाकात करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र (Union Minister of State for Home Ajay Mishra) के पद पर रहते हुए निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती।

इस दौरान उन्होंने सरकार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब इस तरह की घटनाएं केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के परिवार के लोग कर रहे हैं तो जान लीजिए भाजपा कैसी है। अगर सरकार आश्रितों को नौकरी दे देती है तो ठीक है नहीं तो सत्ता में आने पर हम नौकरी का वादा पूरा करेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...