1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lakhimpur Kheri Violence: कल सुबह 11 बजे तक पुलिस के सामने आशीष को होना होगा पेश, नहीं तो जारी होगा….

Lakhimpur Kheri Violence: कल सुबह 11 बजे तक पुलिस के सामने आशीष को होना होगा पेश, नहीं तो जारी होगा….

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अ​जय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) क्राइम ब्रांच के सामने शुक्रवार को हाजिर नहीं हुए। इसके बाद उन्हें दूसरी नोटिस दी गयी है, जिसमें 9 अक्टूबर सुबह 11 बजे तक का समय दिया गया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अ​जय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) क्राइम ब्रांच के सामने शुक्रवार को हाजिर नहीं हुए। इसके बाद उन्हें दूसरी नोटिस दी गयी है, जिसमें 9 अक्टूबर सुबह 11 बजे तक का समय दिया गया है।

पढ़ें :- UP Weather Update: IMD ने जारी किया अलर्ट, यूपी के इन जिलों में तेज आंधी - बारिश के साथ गिरेंगे ओले

बताया जा रहा है कि अगर कल तक आशीष (Ashish Mishra) पुलिस के सामने नहीं पेश होते हैं तो उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया जाएगा। हालांकि, इससे पहले क्राइम ब्रांच ने आशीष के घर के बाहर नोटिस चस्पा की थी, जिसमें उन्हें सुबह 10 बजे तक क्राइम ब्रांच में पेश होने के लिए बुलाया था।

बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट में आज यूपी सरकार को आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी न होने पर जवाब देना पड़ा है। लगातार दूसरे दिन लखीमपुर हिंसा पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में यूपी सरकार द्वारा अब तक किए गए एक्‍शन पर असंतोष जाहिर किया।

फरार हैं आशीष मिश्रा
बताया जा रहा है कि पुलिस की सक्रियता बढ़ते ही आशीष मिश्रा (Ashish Mishra)  फरार हो गए हैंं। पुलिस की नोटिस के बाद वो अपना पक्ष रखने नहीं आए। ऐसे में आशंका जताई जा रही है वो नेपाल भाग सकते हैं।

पढ़ें :- Wrestlers Protest: पहलवानों के समर्थन में उतरा विपक्ष, साक्षी मलिक ने कहा-हमारा आंदोलन खत्म नहीं हुआ है
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...