1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Lakhimpur Kheri violence: आशीष के पुलिस के सामने पेश होते ही नवजोत सिंह सिद्धू ने खत्म किया अनशन

Lakhimpur Kheri violence: आशीष के पुलिस के सामने पेश होते ही नवजोत सिंह सिद्धू ने खत्म किया अनशन

Lakhimpur Kheri violence: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में शनिवार सुबह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का बेटा आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) पुलिस के सामने पेश हुआ है। पुलिस आशीष मिश्रा से इस घटना के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है। उधर, मौन अनशन पर बैठे नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने अपना धरना खत्म कर दिया।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lakhimpur Kheri violence: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में शनिवार सुबह केंद्रीय गृह राज्यमंत्री का बेटा आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) पुलिस के सामने पेश हुआ है। पुलिस आशीष मिश्रा से इस घटना के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है। उधर, मौन अनशन पर बैठे नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने अपना धरना खत्म कर दिया।

पढ़ें :- Raju Pal Murder Case: राजू पाल हत्याकांड में 6 दोषियों को उम्रकैद की सजा

शुक्रवार को सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) लखीमपुर खीरी पहुंचे थे और मृतक पत्रकार के घर पर मौन धरने पर बैठ गए थे। उनका कहना था कि जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं होते तब तक उनका मौन अनशन जारी रहेगा।

वहीं, शनिवार को अशीष (Ashish Mishra)  के पुलिस के सामने पेश होने के बाद उन्होंने अपना अनशन खत्म कर दिया है। बता दें कि, आरोपी आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) की पेशी के लिए क्राइम ब्रांच के दफ्तर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी।

किसी भी तरह की अशांति की आशंका से बचने के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई थी। इससे पहले शुक्रवार को लखीमपुर खीरी हिंसा पर सीएम योगी ने कहा कि ये घटना दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है।

पढ़ें :- माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का पोस्टमार्टम पूरा, बांदा सीजीएम ने दिए न्यायिक जांच के आदेश
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...