1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lakhimpur Kheri Violence : SC की योगी सरकार को फटकार, CJI ने पूछा अब तक हत्यारोपी को हिरासत में किस आधार पर नहीं लिया? 

Lakhimpur Kheri Violence : SC की योगी सरकार को फटकार, CJI ने पूछा अब तक हत्यारोपी को हिरासत में किस आधार पर नहीं लिया? 

Lakhimpur Kheri Violence : लखीमुपर हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को सुनवाई शुरू कर दी है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना (Chief Justice NV Ramanna) यूपी पुलिस (UP Police) कार्रवाई में शिथिलता बरतने के चलते योगी सरकार (Yogi Government)  को बड़ी फटकार लगा है। उन्होंने राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए सवाल किया है कि क्या हत्या के आरोपियों को पुलिस नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाती है? सीजेआई ने पूछा है कि अब तक हत्यारोपित को हिरासत में किस आधार पर नहीं लिया गया?

By संतोष सिंह 
Updated Date

Lakhimpur Kheri Violence : लखीमुपर हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने शुक्रवार को सुनवाई शुरू कर दी है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)  के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना (Chief Justice NV Ramanna) यूपी पुलिस (UP Police) कार्रवाई में शिथिलता बरतने के चलते योगी सरकार (Yogi Government)  को बड़ी फटकार लगा है। उन्होंने राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए सवाल किया है कि क्या हत्या के आरोपियों को यूपी पुलिस (UP Police) नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाती है? सीजेआई (CJI )ने पूछा है कि अब तक हत्यारोपित को हिरासत में किस आधार पर नहीं लिया गया? अब मामले की अगली सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होगी।

पढ़ें :- Mukhtar Ansari Post Mortem : मुख्तार अंसारी का पोस्‍टमार्टम शुरू, गाजीपुर के काली बाग में किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

कोर्ट के सवालों का जवाब देते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) की तरफ से पेश हुए वकील हरीश साल्वे(Advocate Harish Salve)  ने कहा कि किसानों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में गोली के घाव नहीं दिखे, इसलिए उन्हें नोटिस भेजा गया था। उन्होंने बताया कि घटनास्थल से दो कारतूस बरामद हुए हैं। इससे लगता है कि आरोपी का निशाना कुछ और था।

सुप्रीम कोर्ट ने पूछा आरोपियों के साथ होगा ऐसा व्यवहार?

आशीष मिश्र को नोटिस भेजे जाने के मामले में कोर्ट ने टिप्पणी की कि जिस व्यक्ति पर मौत या गोली से घायल करने का आरोप है, उसके साथ इस देश में इस तरह का व्यवहार किया जाएगा? इस पर वकील हरीश साल्वे ने कहा कि अगर व्यक्ति नोटिस के बाद नहीं आता है तो कानूनी सख्ती का सहारा लिया जाता है।

योगी सरकार की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं सुप्रीम कोर्ट

पढ़ें :- 'AI का मैजिक टूल के रूप में प्रयोग बहुत बड़ा अन्याय,' Bill Gates से बोले PM Modi

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट यूपी की योगी सरकार की ओर से की गई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं दिखी। कोर्ट ने कहा कि आठ लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई, इस मामले में सभी आरोपियों के लिए कानून एक समान है। कोर्ट ने कहा कि हमें उम्मीद है कि राज्य सरकार इस गंभीर मामले में जरूरी कदम उठाएगी।

कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया कि इस मामले की जांच एक वैकल्पिक एजेंसी से कराई जाए

कोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया कि इस मामले की जांच एक वैकल्पिक एजेंसी से कराई जाए और इसकी जानकारी कोर्ट को दी जाए। कोर्ट ने कहा कि जब तक कोई वैकल्पिक एजेंसी इस मामले की जांच शुरू नहीं कर देती तब तक राज्य के डीजीपी की जिम्मेदारी होगी कि घटना से जुड़े सभी सबूतों को सुरक्षित रखा जाए।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...