1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lakhimpur Kheri Violence: सिद्धार्थनाथ सिंह बोले-भाई-बहन मिलकर कर रहे हैं राजनीति

Lakhimpur Kheri Violence: सिद्धार्थनाथ सिंह बोले-भाई-बहन मिलकर कर रहे हैं राजनीति

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद से विपक्ष लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। राहुल गांधी (Rahul gandhi) लखीमपुर जाने के पर अड़े हुए हैं। इस बीच योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह (Siddharthnath Singh) ने राहुल गांधी (Rahul gandhi) पर जोरदार हमला बोला है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद से विपक्ष लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। राहुल गांधी (Rahul gandhi) लखीमपुर जाने के पर अड़े हुए हैं। इस बीच योगी सरकार के मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह (Siddharthnath Singh) ने राहुल गांधी (Rahul gandhi) पर जोरदार हमला बोला है।

पढ़ें :- Election Results 2023 : विधानसभा चुनाव के रुझानों के बीच कांग्रेस ने बुलाई बैठक, दिल्ली में छह दिसंबर को जुटेगा 'INDIA'

उन्होंने हा कि राहुल गांधी (Rahul gandhi) पयर्टन के लिए लखीमपुर खीरी  जाना चाहते हैं लेकिन कानून व्यवस्था के चलते इसकी इजाजत नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाई और बहन मिलकर इस मामले में सिर्फ राजनीति कर रहे हैंं। साथ ही उन्होंने माहौल बिगड़ने का भी आरोप लगाया।

सिद्धार्थनाथ सिंह (Siddharthnath Singh)ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लखीमपुर खीरी का सच सामने लाकर रहेंगे। साथ ही कहा कि अगर आपको लखीमपुर खीरी जाना है तो जाइए लेकिन कुछ दिन बाद चले जाइएगा।

उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि, युवराज सिखों का नरसंहार भूल गए हैं। इतिहास गवाह है कि इस आज़ाद देश में अगर सरदारों पर नरसंहार हुआ है तो वह कांग्रेस के शासनकाल में हुआ है और इमरजेंसी लगाकर किया गया है।

पढ़ें :- IPL 2024 Auction Date and Venue: आईपीएल ऑक्शन की डेट का ऐलान, इस देश में होगी खिलाड़ियों की नीलामी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...