Lal Bahadur Shastri 119th Jayanti: देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Former Prime Minister Lal Bahadur Shastri) जी की आज (2 अक्टूबर 2023) को 119वीं जयंती है। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने विजयघाट पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी लाल बहादुर शास्त्री जी को पुष्पांजलि अर्पित की।
Lal Bahadur Shastri 119th Jayanti: देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Former Prime Minister Lal Bahadur Shastri) जी की आज (2 अक्टूबर 2023) को 119वीं जयंती है। इस मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने विजयघाट पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी लाल बहादुर शास्त्री जी को पुष्पांजलि अर्पित की।
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर स्मरण। उनकी सादगी, राष्ट्र के प्रति समर्पण और ‘जय जवान, जय किसान’ का प्रतिष्ठित आह्वान आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करता है। भारत की प्रगति के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता और चुनौतीपूर्ण समय में उनका नेतृत्व अनुकरणीय है। हम सदैव सशक्त भारत के उनके दृष्टिकोण को साकार करने के लिए कार्य करते रहें।’
Remembering Lal Bahadur Shastri Ji on his Jayanti. His simplicity, dedication to the nation, and iconic call for ‘Jai Jawan, Jai Kisan’ resonate even today, inspiring generations. His unwavering commitment to India’s progress and his leadership during challenging times remain…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2023
गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री व देश के लोकप्रिय नेता लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें नमन। सादगीपूर्ण जीवन जीते हुए शास्त्री जी का व्यक्तित्व इतना प्रभावी था कि उन्होंने अपनी एक आवाज से पूरे राष्ट्र को विषम परिस्तिथियों में एक कर दिया और भारतीय स्वाभिमान के प्रतीक बने। गुदड़ी के लाल शास्त्री जी ने अपने दृढ नेतृत्व से देश के जवानों व किसानों में अद्वितीय ऊर्जा का संचार किया और 1965 की लड़ाई जीतकर भारत की ताकत का एहसास कराया। उनकी सादगी, ईमानदारी व देशप्रेम वंदनीय है।’
पूर्व प्रधानमंत्री व देश के लोकप्रिय नेता लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें नमन।
सादगीपूर्ण जीवन जीते हुए शास्त्री जी का व्यक्तित्व इतना प्रभावी था कि उन्होंने अपनी एक आवाज से पूरे राष्ट्र को विषम परिस्तिथियों में एक कर दिया और भारतीय स्वाभिमान के प्रतीक बने। गुदड़ी के… pic.twitter.com/WaN48A7d9Y
— Amit Shah (@AmitShah) October 2, 2023
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री जी को याद किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘देश की तरक्की के लिए हमें आपस में लड़ने के बजाए गरीबी, बीमारी और अज्ञानता से लड़ना होगा” ~ लाल बहादुर शास्त्री…..। भूमि सुधार से लेकर दुग्ध व हरित क्रांति की नींव रखने तक, रेलवे में थर्ड क्लास को ख़त्म करने से लेकर बसों में महिलाओं के लिए सीट का प्रावधान देने तक, 1965 की जंग से लेकर अपने गाँधीवादी विचारों से देश सेवा करने तक — हमारे आदर्श, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के अभूतपूर्व योगदान को हम याद करते हैं। उच्च विचारों के धनी शास्त्री जी का सरलता एवं सादगीपूर्ण जीवन, हमारे लिए हमेशा प्रेरणादायक रहेगा। ‘जय जवान-जय किसान’
“देश की तरक्की के लिए हमें आपस में लड़ने के बजाए गरीबी, बीमारी और अज्ञानता से लड़ना होगा”
~ लाल बहादुर शास्त्री
भूमि सुधार से लेकर दुग्ध व हरित क्रांति की नींव रखने तक, रेलवे में थर्ड क्लास को ख़त्म करने से लेकर बसों में महिलाओं के लिए सीट का प्रावधान देने तक, 1965 की जंग से… pic.twitter.com/T050t6LYST
— Mallikarjun Kharge (@kharge) October 2, 2023