1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Lamborghini कंपनी भारत में जल्द लॉन्च करेगी लग्जरी हाईब्रिड गाड़ियां, बना रही योजना

Lamborghini कंपनी भारत में जल्द लॉन्च करेगी लग्जरी हाईब्रिड गाड़ियां, बना रही योजना

कार कंपनी Lamborghini  भारत में अब बड़ी अवसर के तलाश में है। साल 2021 में कंपनी ने 69 कारों की रिकॉर्ड बिक्री और सेल  की और साथ ही 86 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज का थी। जिसके बाद देश में हाइब्रिड गाड़ियों को पेश करने के अपने प्लान पर काम कर रही है।

By प्रिया सिंह 
Updated Date

कार कंपनी Lamborghini  भारत में अब बड़ी अवसर के तलाश में है। साल 2021 में कंपनी ने 69 कारों की रिकॉर्ड बिक्री और सेल  की और साथ ही 86 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज का थी। जिसके बाद देश में हाइब्रिड गाड़ियों को पेश करने के अपने प्लान पर काम कर रही है।

पढ़ें :- 2025 Aston Martin Vantage : भारत में लॉन्च हुई 2025 एस्टन मार्टिन वैंटेज , 3.99 करोड़ रुपये है कीमत

बता दें कि सीईओ स्टीफन विंकेलमैन (CEO Stephen Winkelmann) ने कहा कि हम भारत में कई महिनों से अवसर की तलाश कर रहे हैं। लेकिन अब लग रहा है कि यह हमारे लिए बेहतरीन अवसर है। जिसको लेकर हम काम कर रहे है। ऐसे में हमार में पास अवसर भी हैं भविष्य भी।

विंकेलमैन (winkelman) ने कहा कि भारत में कंपनी के विकास के लिए एक बड़ा अवसर है, क्योंकि भारतीय बाजार बहुत तेजी से विकास कर रहा है. पिछले साल प्रतिशत के मामले में कंपनी ने भारत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हासिल की है। यह दिखाता है कि भारत में काफी अवसर है।

इसी क्रम में स्टीफन विंकेलमैन (Stephen Winkelman) ने कहा कि भारतीय बाजार में युवा उद्यमियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हमारे पास पहले से ही अल्ट्रा हाई नेट-वर्थ व्यक्तियों की दूसरी पीढ़ी है और भारत में उनकी औसत आयु की तुलना में कम है। हमें लगता है कि आने वाले वर्षों में भारतीय बाजार में भी मांग बढ़ रही है।

पढ़ें :- Volkswagen Prices : वोक्सवैगन ने किया टाइगन जीटी प्लस स्पोर्ट और जीटी लाइन लॉन्‍च , जानें खूबियां और कीमत
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...