1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर अब्दुल सलाम भुट्टावी की पाकिस्तानी जेल में मौत, 26/11 हमले में शामिल आतंकियों को दी थी ट्रेनिंग

लश्कर-ए-तैयबा के टॉप कमांडर अब्दुल सलाम भुट्टावी की पाकिस्तानी जेल में मौत, 26/11 हमले में शामिल आतंकियों को दी थी ट्रेनिंग

लश्कर-ए-तैयबा (LET) के टॉप कमांडर अब्दुल सलाम भुट्टावी (Abdul Salam Bhuttawi) की सोमवार की रात पाकिस्तान की जेल (Pakistani jail) में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उसने 2008 में 26/11 मुंबई हमलों (26/11 Mumbai Attack)को अंजाम देने वाले आतंकियों को ट्रेनिंग दी थी। भुट्टावी को 2012 में यूनाइटेड नेशंस (UN)ने आतंकी घोषित किया था।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। लश्कर-ए-तैयबा (LET) के टॉप कमांडर अब्दुल सलाम भुट्टावी (Abdul Salam Bhuttawi) की सोमवार की रात पाकिस्तान की जेल (Pakistani jail) में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। उसने 2008 में 26/11 मुंबई हमलों (26/11 Mumbai Attack)को अंजाम देने वाले आतंकियों को ट्रेनिंग दी थी। भुट्टावी को 2012 में यूनाइटेड नेशंस (UN)ने आतंकी घोषित किया था। इसके कई साल बाद उसे गिरफ्तार किया गया। अगस्त 2020 में लश्कर के संस्थापक हाफिज सईद (Lashkar founder Hafiz Saeed) के बहनोई अब्दुल रहमान मक्की (Abdul Rehman Makki)के साथ एक आतंक वित्तपोषण मामले में दोषी ठहराया गया था। उसे 16 साल की सजा सुनाई गई थी।

पढ़ें :- Pakistan Hindu Community Protest :  पाकिस्तान में हिंदुओं की किडनैपिंग पर सिंध प्रांत में उबाल, सड़कों पर विरोध प्रदर्शन

2002 और 2008 में हाफिज सईद को हिरासत में लिए जाने पर भुट्टावी ने कार्यवाहक प्रमुख के तौर पर लश्कर-ए-तैयबा का संचालन किया था। उसकी मौत की घोषणा सोमवार की देर रात आतंकी समूह से जुड़े कई संगठनों ने की।

भुट्टावी ने दो बार संभाली लश्कर की कमान

जानकारी के अनुसार, भुट्टावी की सोमवार दोपहर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के शेखपुरा जेल में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। लश्कर के फ्रंट संगठनों ने कथित तौर पर 78 वर्षीय भुट्टावी के अंतिम संस्कार को दिखाने वाला एक वीडियो भी जारी किया, जो मंगलवार सुबह लाहौर के पास मुरीदके में आतंकी समूह के ‘मरकज’ में आयोजित किया गया था।

भारतीय खुफिया अधिकारियों ने भी मौत की पुष्टि की है, लेकिन कहा कि आगे की जानकारी तत्काल उपलब्ध नहीं है। मुंबई में ताज होटल Taj (Hotel in Mumbai) समेत कई स्थानों पर हमले किए थे। जिसमें अमेरिका और ब्रिटेन जैसे कई देशों के नागरिकों सहित कुल 166 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हो गए। सितंबर 2011 में जब अमेरिकी राजकोष विभाग (US Treasury Department) ने भुट्टावी पर प्रतिबंध लगाया तो उसने कहा कि वह 20 वर्षों के लिए धन उगाहने, भर्ती करने और लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के सदस्यों को शिक्षित करने के लिए जिम्मेदार था।

पढ़ें :- Pakistan News: इमरान खान की कम नहीं हो रही है मुश्किलें, वकीलों का आरोप-मुलाकात करने से रोक रही पुलिस
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...