1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. जम्मू एयरबेस पर ड्रोन हमले में ‘लश्कर-ए-तैयबा’ का हो सकता है हाथ : डीजीपी दिलबाग सिंह

जम्मू एयरबेस पर ड्रोन हमले में ‘लश्कर-ए-तैयबा’ का हो सकता है हाथ : डीजीपी दिलबाग सिंह

जम्मू-कश्मीर एयरफोर्स बेस पर रविवार को हुए ड्रोन हमले में पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ हो सकता है। यह बात जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक ने मंगलवार को कही है। जम्मू-कश्मीर के पुलिस चीफ दिलबाग सिंह ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कही है। बता दें कि सोमवार को मिलिट्री इलाके में दिखे ड्रोन के पीछे भी यही संगठन हो सकता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर एयरफोर्स बेस पर रविवार को हुए ड्रोन हमले में पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ हो सकता है। यह बात जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक ने मंगलवार को कही है। जम्मू-कश्मीर के पुलिस चीफ दिलबाग सिंह ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कही है। बता दें कि सोमवार को मिलिट्री इलाके में दिखे ड्रोन के पीछे भी यही संगठन हो सकता है।

पढ़ें :- केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोला UN, 'ह​म उम्मीद करते हैं कि हर किसी के अधिकारों की जाएगी रक्षा'

फिलहाल जम्मू एयरबेस में ड्रोन अटैक की जांच एनआईए को सौंप दी गई है। सिंह ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि जम्मू एयरबेस पर हमले में लश्कर का हाथ हो सकता है। उन्होंने कहा कि कालूचक में जिस तरह की गतिविधियां देखी गईं, उसमें भी इसी संगठन का हाथ होने का शक है। कालूचक सैन्य स्टेशन के पास सोमवार को दो ड्रोन को दिखाई पड़े थे, जवानों के फायरिंग करने के बाद ड्रोन भाग गए थे।

पुलिस प्रमुख के मुताबिक, रविवार को एक शख्स को 4 किलो विस्फोटक उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिससे पूछताछ में घटना में लश्कर-ए-तैयबा का लिंक होने के संकेत मिले हैं। जम्मू में वायु सेना स्टेशन पर रविवार सुबह दो विस्फोटों के कुछ घंटों बाद बनिहाल के एक 22 वर्षीय संदिग्ध नदीम उल हक को गिरफ्तार किया गया था। माना जा रहा है कि किसी भारतीय सैन्य सुविधा पर ड्रोन से हमले का यह पहला मामला है।

सिंह ने कहा कि उससे पूछताछ से हमें इस मामले से लश्कर का हाथ होने की बात लग रही है। गिरफ्तार शख्स के पास से 4 किलो आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किया गया, जिसे वह एक सिविलयन एरिया में लगाने वाला था।

पढ़ें :- मुख़्तार अंसारी की जेल में हुई मौत मामले की हो उच्चस्तरीय जांच, ताकि सही तथ्य सामने आ सकें: मायावती
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...