नई दिल्ली। आज पूरे देशभर में सूर्यग्रहण के नजारे देखने को मिले। साल का आखिरी सूर्यग्रहण सुबह आठ बजे से शुरू हुआ और 11 बजे खत्म हुआ। इस दौरान लोगों में सूर्य ग्रहण को देखने को लेकर काफी उत्साह रहा। दक्षिण भारत के राज्यों में जहां कुंडलाकार सूर्यग्रहण दिखाई दिया।
वहीं बाकी राज्यों में लोगों ने आंशिक सूर्यग्रहण के अद्भुत नजारे देखेने को मिले। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सूर्यग्रहण को देखने के लिए बाहर निकले।पीएम ने सूर्यग्रहण देखने के अपने उत्साह को साझा भी किया है। हालांकि, कोहरे और बादल के कारण वह सूरज को नहीं देख पाए।
पीएम मोदी ने इसको लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि, ‘बहुत से भारतीयों की तरह मैं भी सूर्यग्रहण को लेकर काफी उत्साहित था। मैं घने बादलों के कारण सूर्य को नहीं देख पाया लेकिन मैंने कोझीकोड और अन्य हिस्सों में ग्रहण की झलक लाइव स्ट्रीम पर देखी। विशेषज्ञों के साथ बातचीत करके इस विषय पर अपने ज्ञान को समृद्ध किया।’