गुवाहाटी। असम में शनिवार को एक दिन में पहली बार 87 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। राज्य के स्वास्थ्य, वित्त आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने रात 10.55 पुनः ट्वीट कर बताया है कि 17 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ विश्वशर्मा ने शनिवार को चौथी बार बार ट्वीट कर बताया है कि राज्य में कोरोना के 17 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इस तरह शनिवार को कुल 87 मरीजों की पुष्टि हुई है। पहली बार 07 और दूसरी बार 53 और तीसरी बार 10 मरीजों तथा चौथी बार17 मरीज़ की पुष्टि हुई है। यह आंकड़ा असम में अब तक का सर्वाधिक है।
ज्ञात हो कि गुवाहाटी के सोरुसजाई एकांतवास शिविर में रखे गये 51 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 07 डिमा हसाउ जिला और 10 कछार जिला में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जिसमें कछार 05, हैलाकांदी के 03 तथा 02 मरीज त्रिपुरा के हैं। चिरांग जिले में 04, तिनसुकिया जिले में 04, ग्वालपाड़ा जिले में 01, मोरीगांव में 04, नलबारी में 02, नगांव, हाजो, गोलाघाट व जोरहाट जिले में एक-एक मरीजे पाए गए हैं। वहीं शनिवार को दो मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं। स्वस्थ्य होने वालों में रिजनल डेंटल कालेेज की डॉ दीपा डेका व अन्य महिला मरीज शामिल हैं।
इस तरह राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 346 हो गई है। जबकि, 57 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट गए हैं। वहीं 282 मरीजों का इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। जबकि,04 मरीजों की मौत हो गई तथा 03 मरीज दूसरे राज्य में चले गए हैं।