HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. ‘Leo’ trailer released: विजय थलापति की ‘लियो’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, इन भाषाओं होगी रिलीज

‘Leo’ trailer released: विजय थलापति की ‘लियो’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, इन भाषाओं होगी रिलीज

साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता विजय थलापति (Vijay Thalapathy) की आने वाली फिल्म 'लियो' का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. विजय की इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. इसी बीच डायरेक्टर लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी विजय थलापति (Vijay Thalapathy)  की 'लियो' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज ('Leo' trailer released) हो गया है.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

‘Leo’ trailer released: साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता विजय थलापति (Vijay Thalapathy) की आने वाली फिल्म ‘लियो’ का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं. विजय की इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है. इसी बीच डायरेक्टर लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी विजय थलापति (Vijay Thalapathy)  की ‘लियो’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज (‘Leo’ trailer released) हो गया है.

पढ़ें :- अजय देवगन की लाड़ली न्यासा की इस हरकत पर फूटा लोगों का गुस्सा, कहा हमेशा- नशे में रहती है

आपको बता दें, इस ट्रेलर को देखने के बाद यकीनन ‘लियो’ के लिए उत्सुकता काफी बढ़ जाएगी. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लियो के ट्रेलर को लेकर फैन्स की काफी डिमांड थी. ऐसे में अब लियो के मेकर्स ने फैंस की इस डिमांड को पूरा करते हुए गुरुवार शाम को विजय थलापिट स्टारर ‘लियो’ का लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज (‘Leo’ trailer released) कर दिया है.

निर्माताओं ने हाल ही में तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में लियो का ट्रेलर जारी किया है. फिल्म के ट्रेलर को देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह एक ऐसे पुलिसवाले की कहानी है जो एक सीरियल किलर की तलाश कर रहा है और उसे खत्म करने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है.

‘लियो’ के ट्रेलर में विजय थलापति की कमाल की एक्टिंग देखने को मिल रही है. वहीं बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त भी नेगेटिव रोल में सभी का दिल जीतते नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में विजय और संजय के अलावा साउथ सुपरस्टार तृष्णा कृष्णन भी अहम भूमिका में नजर आ रही हैं। कुल मिलाकर निर्देशक लोकेश कनगराज की ‘लियो’ का यह ट्रेलर धमाकेदार एक्शन से भरपूर है.

पढ़ें :- एक्शन में मुंबई पुलिस, सैफ अली खान हमला करने वाले एक संदिग्ध को MP से उठाया

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...