लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी में एक दर्दनाक घटना हुई है। यहां पर तेन्दुए ने एक बालक पर हमला कर दिया। हमले में बालक की मौत हो गयी। यह घटना ईसानगर क्षेत्र के गुजरापुरवा की है, जहां पर 11 वर्षीय अंकित गन्ना छीलने के लिये खेत में गया हुआ था। इस दौरान खेत में मौजूद तेन्दुए ने अंकित पर हमला कर दिया, जिसमें अंकित की मौत हो गयी।
वहीं, इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद वन विभाग के साथ ही स्थानीय लोगों के साथा पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, अंकित की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। आपको बता दें तेन्दुए के हमले में यह कोई पहली मौत नहीं है।
हिंसक हो चुका यह तेंदुआ इससे पहले भी कई जिंदगियां छीन चुका है। अभी कुछ दिनों पहले ही इसे पकड़ने के लिये वन विभाग लगाये गये पिंजड़े में एक मादा तेंदुआ कैद हुई थी। लेकिन बच्चों और जानवरों पर हमलावर यह तेंदुआ बच निकला था। बहरहाल अंकित की इस तेन्दुए के हमले में मौत हो जाने से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।