1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. LIC के शेयरों में लगातार तीसरे दिन भी दिखी तेजी, एक्सपर्ट बोले- अभी पैसे लगाने से बचें

LIC के शेयरों में लगातार तीसरे दिन भी दिखी तेजी, एक्सपर्ट बोले- अभी पैसे लगाने से बचें

LIC share Price: एलआईसी के शेयर बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी तेजी के साथ खुले हैं। सुबह 10.50 में एलआईसी का शेयर 2.14 फीसदी की तेजी के साथ 679.45 रुपये पर कारोबार कर रहा था। बता दें कि NSE पर 650 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का नया निचला स्तर बनाने के बाद भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर की कीमत लगातार तीन ट्रेडिंग सेशंस से बढ़ रही है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

LIC share Price: एलआईसी के शेयर (LIC share ) बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी तेजी के साथ खुले हैं। सुबह 10.50 में एलआईसी का शेयर (LIC share )  2.14 फीसदी की तेजी के साथ 679.45 रुपये पर कारोबार कर रहा था। बता दें कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 650 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का नया निचला स्तर बनाने के बाद भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयर की कीमत लगातार तीन ट्रेडिंग सेशंस से बढ़ रही है।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, अरुण गोविल-राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर

जानें क्या कहते हैं मार्केट एक्सपर्ट?

शेयर बाजार (Share Market) के जानकार बताते हैं कि एलआईसी (LIC) के शेयरों में इस तरह की तेजी को महज बाउंस बैक माना जाना चाहिए जो शॉर्ट कवरिंग की वजह से सामने आया है। एक्सपर्ट ने बताया कि स्टॉक के फंडामेंटल अभी भी कमजोर हैं और यह जीवन बीमा स्टॉक को तब तक खरीदने से बचना चाहिए जब तक कि शेयर 700 रुपये से ऊपर का ब्रेकआउट न दें।

फिलहाल शेयर खरीदने से बचें

एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज (SMC Global Securities) के उपाध्यक्ष – अनुसंधान सौरभ जैन ने कहा कि एलआईसी ने कमजोर Q4FY22 संख्या की सूचना दी है। बाजार अगले दो से तीन तिमाहियों में भी कमजोर तिमाही संख्या की उम्मीद कर रहा है। इसलिए, किसी को एलआईसी शेयरों में जाने से बचना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि लंबे समय से बिकवाली के बाद स्टॉक में उछाल एक सामान्य है। लोग लंबी बिकवाली के बाद अपने शॉर्ट-कवर को स्क्वायर-ऑफ करते हैं।

पढ़ें :- हाथरस के भाजपा सांसद का हार्ट अटैक से हुआ निधन, 7 मई को होनी है वोटिंग

चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया (Sumeet Bagdia, Executive Director, Choice Broking) ने कहा कि एलआईसी के शेयरों में तब तक पैसे लगाने से बचना चाहिए जब तक कि यह 700 रुपये के स्तर से ऊपर ब्रेकआउट न दे दें। 700 रुपये पर ब्रेकआउट देने के बाद ही यह शेयर ऊपर की ओर बढ़ सकता है। तब तक किसी को भी नई पोजीशन लेने से बचना चाहिए।

क्या है टारगेट प्राइस?

ब्रोकरेज और रिसर्च फर्म एमके ने कहा कि उसने एलआईसी (LIC)  के शेयरों पर कवरेज शुरू किया है और स्टॉक का 12 महीने का टारगेट प्राइस 875 रुपये है, जो आईपीओ प्राइस से नीचे है। BoFA सिक्योरिटीज ने लंबी अवधि के साथ निवेशकों को LIC के शेयरों में 930 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के साथ खरीदारी शुरू करने की भी सिफारिश की है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...