मुंबई: अमृता राव और उनके पति आरजे अनमोल के घर ढेर सारी खुशियां आ चुकी हैं। अमृता राव अपने घर में नन्हें मेहमान का इंतज़ार कर रही थीं और 1 नवंबर को उन्होंने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। मां और बेटा, दोनों ही स्वस्थ हैं।
हाल ही में अमृता ने एक सोशल मीडिया पोस्ट पर नवरात्रि के दौरान अपनी ज़िंदगी में एक नए पड़ाव में जाने की बात की थी। अमृता के लिए ये अनुभव ज़िंदगी बदल देने वाला रहा है।
आपको बता दें, वहीं उन्होंने कहा कि वो कोशिश करेंगी कि आज के सोशल मीडिया की भागदौड़ वाली ज़िंदगी के बीच वो अपने बच्चे की मां कम और दोस्त ज़्यादा बनकर रह पाएं। अमृता और आरजे अनमोल को हमारी ओर से भी नए मेहमान की ढेर सारी बधाईयां।
View this post on Instagram
पढ़ें :- Ayushmann Khurrana के घर आया नन्हा मेहमान, ताहिरा ने तस्वीर शेयर कर कहा-ये लड़की है
अमृता राव और उनके पति आरजे अनमोल की ये तस्वीर कुछ हफ्तों पहले ही वायरल हुई थी जब अमृता और अनमोल क्लीनिक से बाहर निकल रहे थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर अमृता को बधाईयां मिलने लगीं।
इसके बाद अमृता ने खुद ही अपने सोशल मीडिया पर इस बात का एलान किया कि वो और अनमोल घर में ढेर सारी खुशियों का इंतज़ार कर रहे हैं। अमृता ने अपने पोस्ट में लिखा कि आप सबके लिए भले ही साल का दसवां महीना चल रहा है लेकिन हमारे लिए 9वां ही महीना है। मैं और अनमोल हमारे बेबी का इंतज़ार कर रहे हैं। आप सब की शुभकामना संदेशों के लिए धन्यवाद।