नई दिल्ली। हैदराबाद के काचेगुडा स्टेशन पर दो ट्रोनों की आमने—सामने भिड़ंत हो गयी। कोंगू एक्सप्रेस और मल्टी मोडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (एमएमटीएस) ट्रेन के बीच भिड़ंत के बाद हड़कंप मच गया। आनन—फानन में बचाव कार्य शुरू कर दिया है। इस दौरान करीब दस घायलों का रेस्क्यू किया गया है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ट्रेनों में फंसे अन्य यात्रियों को रेस्क्यू जारी है। मौके पर रेलवे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए हैं। हादसा उस समय हुआ जब प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रही कोंगु एक्सप्रेस का एमएमटीएस ट्रेन ने टक्कर मार दी। सिग्नल की गलती के कारण यह हादसा बताया जा रहा है। फिलहाल कुछ ट्रेनों को फिर से शेड्यूल किया गया और ट्रैक को खाली कराने की कोशिश की जा रही है।
वहीं, हादसे में घायल यात्रियों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कराई जायेगी। वहीं, अभी भी ट्रेन में फंसे यात्रियों का रेस्क्यू जारी है।