1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन ही एकमात्र समाधान : राहुल गांधी

कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन ही एकमात्र समाधान : राहुल गांधी

देश में कोरोना की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन है। हालांकि, कई राज्यों में इसको लेकर सख्ती है लेकिन बाजार खुले हुए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। देश में कोरोना की दूसरी लहर से हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए कई राज्यों में लॉकडाउन है। हालांकि, कई राज्यों में इसको लेकर सख्ती है लेकिन बाजार खुले हुए हैं।

पढ़ें :- Lok Sabha Election 2024 : 13 राज्यों की 88 सीटों पर थमा चुनाव प्रचार, अरुण गोविल-राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर

वहीं, इसको लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने पूरे देश में सम्पूर्ण लॉकडाउन की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन ही एकमात्र समाधान है।

साथ ही राहुल गांध ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र की निष्क्रियता से निर्दोष लोग मर रहे हैं। बता दें कि, बीते 24 घंटे में देश के अंदर कोरोना संक्रमित 3.55 लाख से ज्यादा करोना संक्रमित मरीज मिले हैं, कोरोना संक्रमण का ये आंकड़ा पिछले दिनों के मुताबिक कुछ कम है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...