नई दिल्ली। टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। कृष्णा लंबे समय से एबन हायम्स को डेट कर रही हैं। कुछ दिनों पहले दोनों के ब्रेकअप की खबरें आई थीं, लेकिन वो सब झूठ था और दोनों अभी भी साथ हैं। अब इस बीच एबान ने कृष्णा के साथ एक फोटो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है। इस फोटो में दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। दोनों साथ में ड्रिंक कर रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए एबान ने लिखा, ‘मुश्किल समय का फायदा उठाते हुए।’
कृष्णा ने हाल ही में अपनी बिकिनी फोटो शेयर की थी। इस फोटो में वह अपने घर पर सनबाथ लेते हुए दिखीं। कृष्णा की इस फोटो को देखकर फैन्स काफी इम्प्रेस हुए थे। फैन्स कृष्णा की तारीफ कर रहे थे कि कैसे उन्होंने खुद को फिट रखा हुआ है। वैसे बता दें कि कृष्णा अपने भाई टाइगर की तरह फिटनेस का पूरा ध्यान रखती हैं।
बता दें कि कुछ दिनों पहले ये खबर काफी वायरल हुई थी कि कृष्णा और इबान ने शादी कर ली है, लेकिन इस बारे में जब कृष्णा से पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, ‘यह मजेदार है। कई आर्टिकल्स में बताया गया कि हमने चुपचाप शादी कर ली है। यही नहीं, मेरी मां (आएशा श्रॉफ) ने भी मुझसे पूछा कि क्या चल रहा है।’