1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Loksabha Election 2024 : RSS सिखों के साथ मुस्लिम व ईसाई समाज से भी बढ़ाएगा संपर्क, दलित बस्तियों पर भी फोकस

Loksabha Election 2024 : RSS सिखों के साथ मुस्लिम व ईसाई समाज से भी बढ़ाएगा संपर्क, दलित बस्तियों पर भी फोकस

आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) एक ओर जहां सामाजिक समरसता के कार्यक्रमों के जरिये दलित और मलिन बस्तियों के बीच पैठ बढ़ाएगा, वहीं सामाजिक सद्भाव के तहत सिख, मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध और पारसी समेत अन्य धर्मों के लोगों के साथ भी संपर्क और समन्वय बढ़ाएगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ: आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) एक ओर जहां सामाजिक समरसता के कार्यक्रमों के जरिये दलित और मलिन बस्तियों के बीच पैठ बढ़ाएगा, वहीं सामाजिक सद्भाव के तहत सिख, मुस्लिम, ईसाई, बौद्ध और पारसी समेत अन्य धर्मों के लोगों के साथ भी संपर्क और समन्वय बढ़ाएगा। यूपी की राजधानी लखनऊ में शनिवार को सर संघ चालक मोहनराव भागवत (Sir Sangh sanchalk Mohanrao Bhagwat) ने अवध प्रांत और अवध प्रांत के सात विभागों की टोलियों के साथ  हुई बैठक में इस पर मंथन किया गया।

पढ़ें :- सपा लखनऊ में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जनेश्वर मिश्र पार्क तक 30 अक्टूबर को निकालेगी समाजवादी PDA यात्रा

निराला नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर (Saraswati Shishu Mandir located in Nirala Nagar) में सुबह  शुरू हुआ बैठकों का सिलसिला शाम 5 बजे तक चला। इसमें शताब्दी वर्ष तक अवध प्रांत के प्रत्येक गांव में शाखा, साप्ताहिक मिलन और मासिक मंडली बैठक का आयोजन करने पर मंथन हुआ। संघ प्रमुख ने अवध प्रांत में दलित और मलिन बस्तियों के बीच लगातार कार्यक्रमों के आयोजन पर जोर दिया। कहा, दलितों और गरीब तबके के लोगों को उनका हक दिलाने में मदद करें। इसके लिए विकास कार्यों के साथ सरकार की योजनाओं का उन्हें लाभ दिलाएं। दलित व मलिन बस्तियों में संघ के सेवा कार्य संचालित कर वहां भी शाखा, साप्ताहिक मिलन के कार्यक्रम शुरू कराएं। त्योहारों और धार्मिक कार्यक्रमों में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करें। समाज में उनके साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए।

संघ प्रमुख ने सामाजिक सद्भाव के तहत गैर हिंदुओं के साथ भी संपर्क और समन्वय बनाने पर बात की। कहा, संघ किसी धर्म का विरोधी नहीं है, दूसरे धर्मों के साथ भी सामाजिक सद्भाव की भावना के तहत संपर्क और समन्वय रखना चाहिए। उन्हें संघ के कामकाज की जानकारी देनी चाहिए। बैठक में प्रांत संघचालक कृष्णमोहन, सह प्रांत संघचालक सुनीत खरे, प्रांत कार्यवाह प्रशांत शुक्ल, सह प्रांत कार्यवाह संजय सिंह और प्रांत प्रचारक कौशल कुमार सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

प्रमाणिक स्वयंसेवकों की टीम तैयार करें

संघ प्रमुख ने कहा कि शाखा और सेवा कार्यों का विस्तार तो हो रहा है, लेकिन आगे इन कार्यों को लगातार जारी रखने के लिए प्रमाणिक स्वयंसेवकों की जरूरत है। ऐसे स्वयंसेवक तैयार करें जो इस जिम्मेदारी का निर्वहन कर सकें। उन्होंने प्रांत और विभाग के पदाधिकारियों से कहा कि ऐसे स्वयंसेवक तैयार करें जो दिन में कम से कम तीन से चार घंटे संघ को दे सकें। लगातार लोगों के बीच बैठकर उनसे संपर्क और समन्वय बनाएं। उसके बाद उन्हें संघ परिवार की जानकारी देते हुए शाखा से जोड़ें। शताब्दी वर्ष तक प्रत्येक गांव तक किसी न किसी रूप में संघ की उपस्थिति होनी चाहिए। इसे स्थायित्व देने के लिए स्थानीय स्तर पर स्वयंसेवकों की टोलियां बनाएं। सूत्रों के मुताबिक बैठक में अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह, ग्राम विकास सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

पढ़ें :- BJP-RSS देश को धोखा देकर सत्ता में आए थे, 2024 में सूपड़ा होगा साफ, इसलिए छटपटा रहे हैं : लालू प्रसाद यादव

क्षेत्रीय अधिकारी प्रवास करते हैं या नहीं

संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohanrao Bhagwat)  ने पूछा कि संघ के क्षेत्रीय अधिकारी प्रांत के क्षेत्र में प्रवास करते हैं या नहीं, प्रवास से पहले पूर्व सूचना देते हैं या नहीं। उन्होंने एक-एक पदाधिकारी से संवाद कर जाना कि संघ का काम किस तरह चल रहा है और उन्हें क्या करना चाहिए।

सीमावर्ती जिलों से घुसपैठ रोकने का जिम्मा

सूत्रों ने बताया कि  अवध प्रांत के 13 प्रशासनिक जिलों में बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती और पीलीभीत नेपाल सीमा से जुड़े हैं। इन जिलों की सीमा के जरिये घुसपैठ रोकने, सरकारी जमीनों पर बने रहे अवैध कब्रिस्तान, मजार और मस्जिदों को रोकने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई।

26 जिलों की जिला टोलियों की बैठक आज

पढ़ें :- Dussehra Rally 2023 : मोहन भागवत, बोले-चुनाव में उन्हीं को वोट दें जो आपके लिए सर्वश्रेष्ठ हों, कुछ लोग नहीं देखना चाहते देश की तरक्की

संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohanrao Bhagwat) रविवार को संघ दृष्टि के 26 जिलों की टोलियों के साथ संवाद करेंगे। इनके अतिरिक्त विभिन्न आयाम प्रमुखों से भी बातचीत करेंगे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...