1. हिन्दी समाचार
  2. यात्रा
  3. Lonavala Tourist Destination : मंत्रमुग्ध करने वाला डेस्टिनेशन है लोनावला, सैलानी राजमाची फोर्ट की सैर कर सकते हैं

Lonavala Tourist Destination : मंत्रमुग्ध करने वाला डेस्टिनेशन है लोनावला, सैलानी राजमाची फोर्ट की सैर कर सकते हैं

सैर सपाटे के शौकीन लोगों के लिए छुट्टियों में कम बजट वाला डेस्टिनेशन है लोनावला। इस खूबसूरत जगह सैलानियों के घूमने के लिए बहुत कुछ हैं।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Lonavala tourist destination : सैर सपाटे के शौकीन लोगों के लिए छुट्टियों में कम बजट वाला डेस्टिनेशन है लोनावला। इस खूबसूरत जगह सैलानियों के घूमने के लिए बहुत कुछ हैं। यहां की हरियाली और टूरिस्ट को बार बार  इस जगह पर आने के लिए प्रेरित करती है। यह जगह मुंबई से करीब 80 किलोमीटर दूर है। बारिश और मानसून के बाद तो यह जगह सैलानियों के लिए स्वर्ग हो जाती है। लोनावाला में प्राकृतिक नजारे , किलों , मंदिरों के साथ् ट्रैकिंग और कैंपिंग का सैलानी आनंद उठा सकते हैं। नवंबर की सर्दियों में भी आप ठंडी हवाओं और सर्द मौसम के साथ लोनावला घूम सकते हैं।

पढ़ें :- IRCTC Cheap Package: शिरडी साईं के दर्शन करने जाने का प्लान कर रहे लोगो के लिए आईआरसीटीसी लाया है मौका...वो भी सस्ते में

राजमाची किला भारत के महाराष्ट्र के सह्याद्री पर्वत श्रृंखला में स्थित एक प्राचीन किला है। इस किले का एक समृद्ध इतिहास है और यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता और ट्रैकिंग ट्रेल्स के लिए जाना जाता है। किला समुद्र तल से 2,710 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और आसपास की घाटी के शानदार दृश्य प्रस्तुत करता है। ये किला दो दुर्गों श्रीवर्धन और मनोरंजन से मिलकर बना है। इस शानदार किले को सातवाहन द्वारा बनवाया गया था लेकिन 1657 में शिवाजी महाराज ने इस पर कब्जा कर लिया था

कोंडना गुफाएं राजमाची किले से 3 किमी दूर है कोंडाना की गुफाएं जिनमें बुद्ध की 16 गुफाएं है एवं इन्‍हें पहली शताब्दी में खोदकर निकाला गया था। मुंबई के पास स्थित ये पहाड़ी गुफाएं बहुत लोकप्रिय हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...