1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. London : किंग्स चार्ल्स से मिले भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी, ‘बहुत खास क्षण’ बताया

London : किंग्स चार्ल्स से मिले भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी, ‘बहुत खास क्षण’ बताया

ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने देश में अपनी पोस्टिंग की औपचारिक शुरुआत करते हुए लंदन के बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स III को अपना परिचय पत्र प्रस्तुत किया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

London : ब्रिटेन में भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने देश में अपनी पोस्टिंग की औपचारिक शुरुआत करते हुए लंदन के बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स III को अपना परिचय पत्र प्रस्तुत किया है। सितंबर में ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बाद से राजा द्वारा महल में स्वागत करने वाले श्री दोरईस्वामी पहले भारतीय दूत हैं।

पढ़ें :- Israel Iran War : Air India ने तेल अवीव जाने वाली सभी उड़ानें रोकी ,  खतरे को देखते हुए लिया फैसला

मुलाकात के  दौरान उनकी पत्नी और सुजीत घोष भी मौजूद रहीं। इस पल उन्होंने ‘बहुत खास क्षण’ बताया। भारतीय उच्चायुक्त विक्रम दोरईस्वामी ने इसी साल सितंबर में पदभार संभाला था। उन्होंने राजदूत गायत्री इस्सर कुमार की जगह ली, जो कि 30 जून, 2022 को सेवानिवृत्त हुए थे।

पढ़ें :-  Scotland : स्कॉटलैंड में डूबने से 2 भारतीय छात्रों की मौत, दोस्तों के साथ गए थे ट्रैकिंग पर

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...