1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. LPG Price Today : महंगाई का जनता को लगा बड़ा झटका, घरेलू LPG का जानें अपने शहर में नया रेट

LPG Price Today : महंगाई का जनता को लगा बड़ा झटका, घरेलू LPG का जानें अपने शहर में नया रेट

LPG Price Today : महंगाई की मार से जनता परेशान है। इसी बीच जनता को एक और झटका लगा है। गैस कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में भारी बढ़ोत्तरी की है। अब 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के लिए आपको 50 रुपये ज्यादा का भुगतान करना होगा।

By संतोष सिंह 
Updated Date

LPG Price Today : महंगाई की मार से जनता परेशान है। इसी बीच जनता को एक और झटका लगा है। गैस कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में भारी बढ़ोत्तरी की है। अब 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) के लिए आपको 50 रुपये ज्यादा का भुगतान करना होगा। दिल्ली में अब घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये होगी। जबकि, पहले इसकी कीमत 1003 रुपये थी। नए दाम आज से प्रभावी हैं।

पढ़ें :- अब भारत सरकार ने Everest और MDH सहित अन्य कंपनियों के मसालों की गुणवत्ता की जांच के दिए आदेश

इसके अलावा पांच किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) की कीमतों में भी बढ़ोत्तरी हुई है। अब पांच किलो वाले सिलेंडर की कीमत में 18 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। हालांकि, 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder)  की कीमतों में 8.50 रुपये की कमी आई है।

बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही तेल वितरण कंपनियों की ओर से कमर्शियल सिलेंडरों (Commercial Cylinder)  की कीमतों में इजाफा किया गया था। अब बुधवार की सुबह को घरेलू सिलेंडरों (Domestic LPG Cylinder) की कीमतों में भी बढ़ोतरी कर दी गई है।

बता दें कि पहली बार घरेलू सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है, जबकि कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder) के दाम घटे हैं। बुधवार को कमर्शियल सिलेंडर (Commercial Cylinder)  की कीमत में 9 रुपये की कटौती की गई है। दिल्ली में एक 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 2,012 रुपये हो गई है। गैस सिलेंडरों की नई दिल्ली में 6 जुलाई 2022 से लागू हो चुकी हैं।

अलग-अलग शहरों में घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) की बदली हुई कीमत इस प्रकार है-

पढ़ें :- नौतनवा:राम जानकी मंदिर भूमि पूजन हुआ सम्पन्न 

दिल्ली- 1,053 रुपये प्रति सिलेंडर
मुंबई- 1,052 रुपये
कोलकाता- 1,079 रुपये
चेन्नई- 1,068 रुपये

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...