लखनऊ। राजधानी में मंगलवार देर रात हुई अधिवक्ता की हत्या ने एकबार फिर यूपी की काननू व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं। कृष्णानगर इलाके में रहने वाले एक अधिवक्ता को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी अधिवक्ता को गिरफ्तार किया है जबकि पुलिस का कहना है कि 4 आरोपी अभी भी फरार हैं।
यह घटना कृष्णानगर थाना क्षेत्र के दामोदरनगर में मंगलवार देर रात की है। बताया गया कि 32 वर्षीय शिशिर त्रिपाठी पेशे से अधिवक्ता थे। मंगलवार देर रात रात 5 लोगों ने उन पर हमला कर दिया, हमलावरों ने शिशिर पर ईंट, पत्थर, डंडों से वार किया और पीट पीटकर से मौत के घाट उतार दिया।
हत्या की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई तो पुलिस विभाग के आलाधिकारी भी मौके पर पंहुच गये और तुरन्त एक आरोपी अधिवक्ता विनायक ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है, इस मामले में अभी भी 4 आरोपी फरार हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।