स्वास्थ्य विभाग (Health Department) और एसटीएफ (STF) की टीम ने मिड लाइफ चैरिटेबल ब्लड बैंक (Mid Life Charitable Blood Bank) पर मारा छापा है। ब्लड बैंक (Blood Bank) पर मानकों के विपरीत गलत तरीके से ब्लड सप्लाई करने का आरोप है। अन्य राज्यों में इसके कनेक्शन बताए जा रहे हैं।
लखनऊ। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) और एसटीएफ (STF) की टीम ने मिड लाइफ चैरिटेबल ब्लड बैंक (Mid Life Charitable Blood Bank) पर मारा छापा है। ब्लड बैंक (Blood Bank) पर मानकों के विपरीत गलत तरीके से ब्लड सप्लाई करने का आरोप है। अन्य राज्यों में इसके कनेक्शन बताए जा रहे हैं।
छापे के दौरान मौके से 7 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज ( FIR Register) कर ली गई है। ठाकुरगंज के तहसीनगंज इलाके में यह ब्लड बैंक है। इस छापे के दौरान एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसीपी आईपी सिंह मौजूद रहे।