राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे पर बने सेल्फी प्वॉइंट के सामने शुक्रवार रात युवकों ने जन्मदिन का जमकर जश्न मनाया। सड़क पर जमकर हुल्लड़बाजी भी की और एक दूसरे के चेहरे पर केक भी लगाए। इस दौरान युवकों ने केक को सड़क पर ही बिखेर दिया। इस दौरान कुछ दूर पर मौजूद इंस्पेक्टर गौतमपल्ली की नजर इस पर पड़ गई तो वो युवकों के पास पहुंचे और उनकी जमकर फटकार लगाई।
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहे पर बने सेल्फी प्वॉइंट के सामने शुक्रवार रात युवकों ने जन्मदिन का जमकर जश्न मनाया। सड़क पर जमकर हुल्लड़बाजी भी की और एक दूसरे के चेहरे पर केक भी लगाए। इस दौरान युवकों ने केक को सड़क पर ही बिखेर दिया। इस दौरान कुछ दूर पर मौजूद इंस्पेक्टर गौतमपल्ली की नजर इस पर पड़ गई तो वो युवकों के पास पहुंचे और उनकी जमकर फटकार लगाई।
लखनऊ के 1090 चौराहे पर केक काट रायता फैलाना पड़ा भारी| इंस्पेक्टर ने करवाया सड़क साफ…
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल pic.twitter.com/HAiNcHCxow— Priya singh (@priyarajputlive) November 4, 2022
यही नहीं उन्होंने युवकों को फटकार लगाई और गंदगी को भी साफ करवाया। इंस्पेक्टर ने इस दौरान युवकों को चेतावनी देकर युवकों को छोड़ दिया गया। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसको लेकर यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि लड़का ये वाला बर्थडे जिंदगी में कभी नहीं भूलेगा।