HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News: भाजपा नेता ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, मौके से मिला सुसाइड नोट

Lucknow News: भाजपा नेता ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, मौके से मिला सुसाइड नोट

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में भाजपा (BJP) नेता अभिषेक शुक्ला (Abhishek Shukla) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। ये घटना सुशांत गोल्फ सिटी (Sushant Golf City) इलाके में स्थित नंदिनी अपार्टमेेंट की है। बताया जा रहा है कि भाजप नेता ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारी है। उनका शव फ्लैट के अंदर कुर्सी पर पड़ा मिला।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में भाजपा (BJP) नेता अभिषेक शुक्ला (Abhishek Shukla) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। ये घटना सुशांत गोल्फ सिटी (Sushant Golf City) इलाके में स्थित नंदिनी अपार्टमेेंट की है। बताया जा रहा है कि भाजप नेता ने लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मारी है। उनका शव फ्लैट के अंदर कुर्सी पर पड़ा मिला।

पढ़ें :- Maharajganj :प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ में निचलौल की बुजुर्ग महिला की भी हुई थी मौत, डीएनए जांच से हुई शिनाख्त

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने जांच के बाद से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें उसने पत्नी से विवाद की बात लिखी है। पुलिस ने बताया कि अभिषेक (Abhishek Shukla) मूल रूप से गोरखपुर के सिं​घड़िया कालोनी के रहने वाले थे।

अभिषेक (Abhishek Shukla) रिलायंस के डीजीएम पद पर कार्यरत थे। पुलिस का कहना है कि भाजपा नेता अभिषेक शुक्ला नंदिनी अपार्टमेंट में पांचवे तल पर रहते थे। फ्लैट में उनके सिंघड़िया निवासी उनके दोस्त पवन पांडेय भी सोए हुए थे। सोमवार सुबह अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी।

इस पर वो उठे तो देखा कि कुर्सी पर अभिषेक खून से लथपथ पड़े थे। ये देख उन्होंने आनन—फानन में सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मौके पर ही पिस्टल और मोबाइल पड़ा था।

फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। इस बीच पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट में पत्नी से विवाद सामने आयी है, जिसके आधार पर आगे की जांच की जा रही है।

पढ़ें :- प्रयागराज महाकुम्भ मेले का एक्सटेंशन नहीं, अफवाहों पर न दें ध्यान : डीएम प्रयागराज रविंद्र मांदड़

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...