1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News: लखनऊ का नाम बदलने की उठी मांग, BJP सांसद ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

Lucknow News: लखनऊ का नाम बदलने की उठी मांग, BJP सांसद ने लिखा प्रधानमंत्री को पत्र

प्रतापगढ़ से भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राजधानी लखनऊ का नाम लखनपुरी या लक्ष्मणपुरी करने का आग्रह किया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नाम बदलने की अक्सर मांग उठती रहती है। नाम बदलने को लेकर कई नेता प्रधानमंत्री को पत्र लिख चुके हैं।

पढ़ें :- Lucknow News- जमुना झील पाटने वाले भू-माफिया के अवैध कब्जों पर नोटिस चस्पा किया गया

इस बीच प्रतापगढ़ से भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर राजधानी लखनऊ का नाम लखनपुरी या लक्ष्मणपुरी करने का आग्रह किया है।

प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में BJP सांसद ने कहा है कि, भगवान राम ने छोटे भाई लक्ष्मण को लक्ष्मणपुरी भेंट किया था। लेकिन 18वीं सदी में नवाब आसफुद्दौला ने लक्ष्मणपुरी का नाम बदलकर लखनऊ कर दिया। उन्होंने गुलामी और विलासिता के प्रतीक लखनऊ का नाम परिवर्तन कर लखनपुर या लक्ष्मणपुरी करने का आग्रह किया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...