1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News : प्लाईवुड फैक्टरी में लगी भीषण आग, बुझाने में तीन फायरकर्मी झुलसे, अस्पताल में भर्ती

Lucknow News : प्लाईवुड फैक्टरी में लगी भीषण आग, बुझाने में तीन फायरकर्मी झुलसे, अस्पताल में भर्ती

यूपी (UP) राजधानी लखनऊ (Lucknow) के थाना नाका क्षेत्र के मोतीनगर चौकी की एक प्लाईवुड फैक्टरी में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। जिसे बुझाने के प्रयास में तीन फायर कर्मी झुलस गए है। जिसके बाद उन्हें शहर के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी  सिविल अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Civil Hospital) में भर्ती करवाया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) राजधानी लखनऊ (Lucknow) के थाना नाका क्षेत्र के मोतीनगर चौकी की एक प्लाईवुड फैक्टरी में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। जिसे बुझाने के प्रयास में तीन फायर कर्मी झुलस गए है। जिसके बाद उन्हें शहर के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी  सिविल अस्पताल (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Civil Hospital) में भर्ती करवाया गया है।

पढ़ें :- देवरिया में सनसनीखेज वारदात: घटनास्थल पर पहुंचे प्रमुख सचिव गृह और स्पेशल डीजी, कहा-14 लोगों को हिरासत में लिया गया

आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां व स्थानीय पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। फायरकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, इस दौरान फायरकर्मी भी झुलस गए। झुलसे फायरकर्मियों नवनीत कुमार, मानवेंद्र सिंह और आशीष कुमार पांडे को लखनऊ के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (Civil Hospital) में भर्ती करवाया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। डीआईजी फायर जुगल किशोर तिवारी (DIG Fire Jugal Kishore Tiwari) घायल फायरकर्मियों का हालचाल लेने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...