राजधानी लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में स्थित विधानसभा गेट नंबर तीन पर कार्यालय गेट पर आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फायर कर्मियों की मदद से आग पर काबू पया गया। अग्निकांड में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
Lucknow News: राजधानी लखनऊ के हजरतगंज क्षेत्र में स्थित विधानसभा गेट नंबर तीन पर कार्यालय गेट पर आग लग गई। आग लगने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फायर कर्मियों की मदद से आग पर काबू पया गया। अग्निकांड में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है।
बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। वहीं, इस घटना के बाद विधानसभा की सिक्योरिटी, फायर अफसर मामले की जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वहां लगे एक लकड़ी के बोर्ड में आग लगी। हालांकि, आग पर समय रहते ही काबू पा लिया गया।