HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Lucknow News : आयुष घोटाले में पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी का जेल जाना तय , निजी सचिव बना STF का गवाह

Lucknow News : आयुष घोटाले में पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी का जेल जाना तय , निजी सचिव बना STF का गवाह

Lucknow News: यूपी (UP) के चर्चित आयुष घोटाले (Ayush scam) में पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी (Former minister Dharam Singh Saini) का जेल जाना लगभग तय हो चुका है। एसटीएफ (STF) ने जांच के बाद जो चार्जशीट दाखिल की है उसमे धर्म सिंह सैनी का नाम है। आरोप है की पूर्व आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी (Former Ayush Minister Dharam Singh Saini) ने कॉलेजों की मान्यता की मंजूरी के लिए घूस ली थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Lucknow News: यूपी (UP) के चर्चित आयुष घोटाले (Ayush scam) में पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी (Former minister Dharam Singh Saini) का जेल जाना लगभग तय हो चुका है। एसटीएफ (STF) ने जांच के बाद जो चार्जशीट दाखिल की है उसमे धर्म सिंह सैनी (Dharam Singh Saini) का नाम है। आरोप है की पूर्व आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी (Former Ayush Minister Dharam Singh Saini) ने कॉलेजों की मान्यता की मंजूरी के लिए घूस ली थी।

पढ़ें :- भाजपा चुनावी गणित को समझे और आंदोलनकारी युवाओं की बात सुने, नहीं तो दहाई के अंक में सिमट जाएगी पार्टी : अखिलेश यादव

यूजी और पीजी की मान्यता के लिए एक करोड़ 60 लाख रुपये की घूस ली गई थी। जबकि पीजी की मान्यता के 50 लाख रुपए रिश्वत ली गई थी। रिश्वत की रकम का एक बड़ा हिस्सा पूर्व मंत्री को दिया गया था। यह खुलासा एसटीएफ (STF) की ओर से आयुष कॉलेजों में बिना नीट परीक्षा के हुए एडमिशन के मामले में दाखिल की गई चार्जशीट में हुआ है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अनुपालन

आरोपी प्रोफेसर एस एन सिंह (पूर्व निदेशक आयुष) और डॉ. उमाकांत यादव ने एसटीएफ को दिए अपने बयानों में बताया कि साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी एक आदेश की कड़ी में डॉ. अनवर सईद और डॉ. अकरम निदेशालय में डॉ. उमाकांत से मिले थे। अकरम और सईद ने उमाकांत से कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का जल्द अनुपालन करवा दें तो यूजी की मान्यता के लिए एक करोड़ 10 लाख रुपये और पीजी के लिए 50 लाख रुपये दे देंगे।

यूजी के लिए एक करोड़ 10 लाख रुपये

पढ़ें :- Lucknow News: छठ पूजा पर लखनऊ में अवकाश घोषित, राजधानी के स्कूलों में रहेगी छुट्टी, डीएम ने दिया निर्देश

इस पर एसएन सिंह और उमाकांत ने उन दोनों को तत्कालीन मंत्री धर्म सिंह सैनी (Dharam Singh Saini)  के पर्सनल सेक्रेटरी राजकुमार दिवाकर के जरिए मुलाकात मंत्री से मुलाकात करवाई। मंत्री से से काम होने का आश्वासन मिलने के बाद सईद और अकरम ने अलग-अलग तारीखों में यूजी के लिए एक करोड़ 10 लाख रुपये एसएन सिंह व उमाकांत को दिए। फिर पीजी वाली फाइल के लिए भी 50 लाख रुपये दिए। जिसे तत्कालीन मंत्री धर्म सिंह सैनी, प्रफेसर एसएन सिंह, उमाकांत यादव व फाइल पास होने की प्रक्रिया से जुड़े लोगों में बांटा गया।

निजी सचिव की गवाही, जेल जाने का रास्ता

तत्कालीन मंत्री धर्म सिंह सैनी (Dharam Singh Saini) के खिलाफ उनके निजी सचिव राज कुमार दिवाकर ने गवाही दी है। माना जा रहा है की उसका बयान पूर्व मंत्री की मुश्किलें बढ़ाएगा। एसटीएफ ने राजकुमार दिवाकर का मैजिस्ट्रेट के सामने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया है। राजकुमार दिवाकर ने 161 के तहत पुलिस को दिए गए बयान को ही 164 में भी दोहराया है। उसने अपने बयानों में पूर्व मंत्री द्वारा रिश्वत लिए जाने की पुष्टि की है। उसने प्रफेसर एसएन सिंह व उमाकांत के बयानों की भी पुष्टि की है।

खारिज हुई थी अग्रिम जमानत अर्जी

तत्कालीन मंत्री धर्म सिंह सैनी (Dharam Singh Saini) ने एसटीएफ द्वारा 91 सीआरपीसी की नोटिस भेजने के बाद गिरफ्तारी की आशंका पर कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था। दरअसल एसएन सिंह, उमाकांत और राजकुमार दिवाकर के बयानों के बाद एसटीएफ ने धर्म सिंह सैनी (Dharam Singh Saini)  के खिलाफ कर पूछताछ के लिए दस्तावेजों सहित उपस्थित होने को कहा था। लेकिन बीमारी का हवाला देकर वह पेश नहीं हुए थे। एसटीएफ की चार्जशीट के संबंध में जब तत्कालीन मंत्री धर्म सिंह सैनी (Dharam Singh Saini) से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी।

पढ़ें :- उपचुनाव से पहले सपा ने निकाला 'बटेंगे तो कटेंगे' का तोड़! जारी किया नया नारा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...