राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई, जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दअरसल, आज सुबह 6:30 बजे पीअआरबी को 112 कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली की एक कार नाल में गिर गई है। इस सूचना पर पहुंची की टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव का कार्य शुरू किया।
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। इस हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई, जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दअरसल, आज सुबह 6:30 बजे पीअआरबी को 112 कंट्रोल रूम के माध्यम से सूचना मिली की एक कार नाल में गिर गई है। इस सूचना पर पहुंची की टीम मौके पर पहुंची और राहत और बचाव का कार्य शुरू किया।
पुलिस ने कार में फंसे पांच लोगों को बाहर निकाल और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चार लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को उपचार के लिए ट्रामा रेफर कर दिया गया। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कार में सवार थे ये लोग
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से नाले में गिरी कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस कार में गायत्रीपुरम मणि गांव निवासी लिखित शुक्ला, हरिओम नगर मड़ियांव निवासी अंकित श्रीवास्तव, इंदरगंज मड़ियांव निवासी संदीप यादव, अजीज नगर मड़ियांव निवासी राकेश यादव उनके साथी सीतापुर अटरिया निवासी सत्यम पांडे सवार थे। इस घटना में लिखित, अंकित, राकेश और संदीप की मौत हो गई जबकि एक घायल को ट्रामा रेफर किया गया है, जिसकी हालत काफी गंभीर है। घटना की सूचना मिलने पर सुबह 11 बजे एडीसीपी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का मुआयना किया।