1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News : पहले दोस्तों ने पिलाई शराब, फिर हत्या कर कुएं में फेंका शव, ऐसे हुआ खुलासा

Lucknow News : पहले दोस्तों ने पिलाई शराब, फिर हत्या कर कुएं में फेंका शव, ऐसे हुआ खुलासा

Lucknow News : यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में बीते 4 फरवरी से लापता युवक का शव बरामद हुआ है। बता दें कि परिजनों ने मोहनलालगंज कोतवाली (Mohanlalganj Kotwali) में इसकी गुमशुदगी दर्ज (Missing Report) कराई थी। गुमशुदगी मामले (Missing Case) की जांच कर रही पुलिस ने चार आरोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Lucknow News : यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज इलाके में बीते 4 फरवरी से लापता युवक का शव बरामद हुआ है। बता दें कि परिजनों ने मोहनलालगंज कोतवाली (Mohanlalganj Kotwali) में इसकी गुमशुदगी दर्ज (Missing Report) कराई थी। गुमशुदगी मामले (Missing Case) की जांच कर रही पुलिस ने चार आरोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया है।

पढ़ें :- विद्युत उत्पादन का नया कीर्तिमान बनाः ऊर्जा मंत्री एके शर्मा बोले-पॉवर प्लांटो पर जाकर कार्मिकों का मनोबल बढ़ाने का है परिणाम

पुलिस ने बताया कि पैसों के लालच में आरोपियों ने युवक की हत्या कर उसका शव गांव के कुएं में फेंक दिया था। घटना लखनऊ के मोहनलालगंज कोतवाली (Mohanlalganj Kotwali)  क्षेत्र के हुलास खेड़ा गांव की है। संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए रामअचल और उसकी गाड़ी को मोहनलालगंज पुलिस (Mohanlalganj Police) तलाश कर रही थी। पुलिस ने रामअचल के मोबाइल रिकॉर्ड भी निकलवाए। सीडीआर रिपोर्ट में संदेह होने पर चार आरोपियों से पूछताछ शुरू हुई। आरोपियों से भी सख्ती से पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हुआ।

शराब पिलाने के बाद उतारा मौत के घाट

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि एक लाख रुपए के लिए राम अचल की कार को गोसाईगंज (Gosaiganj) में एक ज्वेलरी शॉप पर गिरवी रख दिया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने बुधवार सुबह हुलास खेड़ा गांव (Hulas Kheda Village) के ही कुए से मृतक रामअचल के शव को बरामद कर लिया है। पुलिस से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि पहले रामअचल को शराब पिलाई थी फिर लोहे की रॉड से हत्या कर दी।

पुलिस सहायता केंद्र से चंद कदम दूर ही शव को लगाया ठिकाने 

पढ़ें :- पटियाला जेल से बाहर आए नवजोत सिंह सिद्धधू, कहा-आज के समय कोई क्रांति है तो उसका नाम है राहुल गांधी

आरोपियों ने बीते 1 फरवरी की रात को ही कार मालिक राम अचल की हत्या के बाद उसके शव को गांव के बाहर पुलिस सहायता केंद्र (Police Help Center) से चंद कदमों की दूरी पर एक कुएं में फेंक दिया था। मृतक के दोस्तों ने एक लाख के लालच में अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर पहुंचे एसीपी राजकुमार सिंह (ACP Rajkumar Singh) ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...