1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News: लुलु मॉल का शुद्धिकरण करने पहुंचे जगद्गुरु परमहंस को पुलिस ने रोका, कहा-भगवा पहना हुआ हूं इसलिए रोका जा रहा

Lucknow News: लुलु मॉल का शुद्धिकरण करने पहुंचे जगद्गुरु परमहंस को पुलिस ने रोका, कहा-भगवा पहना हुआ हूं इसलिए रोका जा रहा

राजधानी लखनऊ में स्थित लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के बाद से चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस ने नमाज पढ़ने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इन सबके बीच मंगलवार जगद्गुरु परमहंस लुलु मॉल पहुंचे और मॉल के शुद्धिकरण करने की बात कही।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में स्थित लुलु मॉल में नमाज पढ़ने के बाद से चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस ने नमाज पढ़ने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इन सबके बीच मंगलवार जगद्गुरु परमहंस लुलु मॉल पहुंचे और मॉल के शुद्धिकरण करने की बात कही।

पढ़ें :- Lok sabha election 2024: दूसरे चरण में इन सीटों पर होगी वोटिंग, तैयारियां पूरी

जगद्गुरु परमहंस के लुलु मॉल पहुंचने पर पुलिस हरकत में आ गई और उन्हें रोक लिया। इसके बाद वहां पर विवाद बढ़ गया। परमहंस को पुलिस ने फिलहाल हिरासत में ले लिया है। परमहंस ने कहा कि वह नमाज वाली जगह के शुद्धिकरण के लिए आए हैं। पुलिस के रोकने पर विरोध भी जताया। कहा कि हमने भगवा पहना हुआ है इसलिए रोका जा रहा है। वहां पर विवाद बढ़ता देख पुलिस परमहंस को अपने साथ लेकर गई।

चार आरोपी हुए गिरफ्तार
बता दें कि, मॉल के उद्घाटन के बाद वहां पर कुछ लोगों के नमाज पढ़ने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वी​डियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया। वहीं, इस मामले में पुलिस ने आज चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, इनके साथ आए अन्य लोगों की भी पुलिस तलाश कर रही है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...