1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News: इंदिरा नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, चार की मौत

Lucknow News: इंदिरा नहर में गिरी तेज रफ्तार कार, चार की मौत

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नगराम में तेज रफ्तार एसयूवी इंदिरा नहर में आकर गिर गई। बताया जा रहा है कि एसयूवी में करीब आधा दर्जन से ज्याद लोग सवार थे। इंदिरा नहर में एसयूवी के गिरने की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण वहां जुट गए और सूचना पुलिस को दी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नगराम में तेज रफ्तार एसयूवी इंदिरा नहर में आकर गिर गई। बताया जा रहा है कि एसयूवी में करीब आधा दर्जन से ज्याद लोग सवार थे। इंदिरा नहर में एसयूवी के गिरने की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण वहां जुट गए और सूचना पुलिस को दी। उधर, राहत और बचाव कार्य के बाद दो लोगों को जीवित निकाल लिया गया है। पुलिस का कहना है कि चार लोगों की जान चली गई है।

पढ़ें :- यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में एमओयू करने वाले उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराया  जाए : योगी

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार काफी तेज रफ्तार से थी। नहर में कार के गिरने के बाद तेज आवाज आई। इस पर आसपास के लोग दौड़कर वहां पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। ग्रामीणों ने चार लोगों के शव को पानी से बाहर निकाला। जबकि दो लोगों को जीवित बाहर निकाल लिया गया है। तीन लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...