1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Lucknow News: सूर्यकुमार यादव ने की सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात

Lucknow News: सूर्यकुमार यादव ने की सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच खेला गया। इस मुकाबले को जीतकर भारत ने सीरीज में 1—1 की बराबरी कर ली है। वहीं, मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lucknow News: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच खेला गया। इस मुकाबले को जीतकर भारत ने सीरीज में 1—1 की बराबरी कर ली है। वहीं, मैच खत्म होने के बाद टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में शुरू हुई तेज बारिश, दिन में हुआ अंधेरा, ठंड भी बढ़ी

दोनों के बीच मुलाकात लखनऊ स्थित सीएम योगी के सरकारी आवास पर हुई है। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर (Twitter) पर तस्वीर शेयर करते हुए दी है। मुख्यमंत्री ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, सरकारी आवास, लखनऊ में युवा और ऊर्जावान स्काई (मिस्टर 360°) के साथ।

पढ़ें :- IND vs AUS: क्या सूर्यकुमार यादव की जगह संजू सैमसन को मिलेगा मौका? पूर्व खिलाड़ी ने उठाई ये मांग

बता दें कि, इससे पहले सीएम योगी रविवार को मैच देखने के लिए इकाना स्टेडियम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम का हौसला अफजाई किया। इसकी तस्वीरें भी उन्होंने ट्विटर पर साझा की। तस्वीर में मुख्यमंत्री कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ नजर आ रहे हैं।

पढ़ें :- पंजाब में योगी होते तो न होती बेटे की हत्या, सिद्धू मूसेवाला की बरसी पर पिता ने की यूपी के सीएम की तारीफ

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...